How to create groups for ledger? टैली ERP 9 में जब हम खाते खोले का कार्य करते हैं तब हम एकाउंट इंफो (Account Info) नामक ऑप्शन (Option) पर क्लिक करते हैं | इस पर क्लिक करते ही एक सब-मेन्यु (Sub-Menu) स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा | जहाँ हमें लेज़र (Ledger) का विकल्प मिलेगा | यदि हम खातों के ग्रुप प्रबंधन (Group Management) के लिए ग्रुप्स का निर्माण करना चाहते हैं तो एकाउंट इन्फो (Account Info) मेन्यु में हमें ग्रुप (Group) का विकल्प मिलेगा | इस विकल्प (Option) पर क्लिक करके अथवा की-बोर्ड (Keyboard) पर (G) की (Key) दबा कर हम इसे ओपन कर सकते हैं | जब हम ग्रुप (Group) ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तब एक मेन्यु (Menu) स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा | यह दो भागों में विभाजित हैं पहले भाग में सिंगल ग्रुप (Single Group) हैं और दुसरे भाग का नाम मल्टीपल ग्रुप (Multiple Group) हैं | आइये अब चरणबद्ध तरीके से इन दोनों ग्रुप्स (Groups) को बनाना सीखे | लेज़र के लिए सिंगल ग्रुप क्रिएट करना सिंगल ग्रुप (Single Group) में दिए गए क्रिएट (Create) ऑप्शन पर क्लिक करे
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.