चार्ट का प्रयोग डेटा (Data) के विश्लेषण में किया जाता हैं | डेटा (Data) कितन अभी जटिल क्यों ना हो उसे चार्ट (Chart) के द्वारा सरल तरीके से समझाया जा सकता हैं | माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel) हमें चार्ट बनाने की एक सरल सुविधा प्रदान करता हैं | एक्सेल में हमें विभिन्न प्रकार के चार्ट्स (Charts) बनाने की सुविधा प्रदान की गयी हैं उदहारण: कॉलम चार्ट (Column Chart) बार चार्ट (Bar Chart) पाई चार्ट (Pie Chart) लाइन चार्ट (Line Chart), इत्यादि हम अपनी आवश्यकतानुसार किसी भी चार्ट को शीट में इंसर्ट (Insert) करा सकते हैं | एक्सेल शीट में चार्ट बनाना चार्ट बनाने के लिए हम उस फाइल को ओपन (Open) करेंगे जिसमे चार्ट बनाना हैं | अब उस डेटा रेंज (Data Range) को सेलेक्ट करेंगे जिसका हमें चार्ट बनाना हैं | रिबन (Ribbon) पर स्थित इंसर्ट टैब (Insert Tab) पर क्लिक करे | इंसर्ट टैब से संबंधित सभी कमांड्स (Commands) स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी | इंसर्ट टैब (Insert Tab) के मध्य (Center) में चार्ट ग्रुप (Chart Group) दिखाई देगा | यहां विभिन्न चार्ट्स ऑप्शंस (Options) प्रदर्शित होगे, उदहारण: कॉलम चार्ट,
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.