सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

चार्ट (Chart) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में चार्ट कैसे बनाये ?

चार्ट का प्रयोग डेटा (Data) के विश्लेषण में किया जाता हैं | डेटा (Data) कितन अभी जटिल क्यों ना हो उसे चार्ट (Chart) के द्वारा सरल तरीके से समझाया जा सकता हैं | माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel) हमें चार्ट बनाने की एक सरल सुविधा प्रदान करता हैं | एक्सेल में हमें विभिन्न प्रकार के चार्ट्स (Charts) बनाने की सुविधा प्रदान की गयी हैं उदहारण: कॉलम चार्ट (Column Chart) बार चार्ट (Bar Chart) पाई चार्ट (Pie Chart) लाइन चार्ट (Line Chart), इत्यादि हम अपनी आवश्यकतानुसार किसी भी चार्ट को शीट में इंसर्ट (Insert) करा सकते हैं | एक्सेल शीट में चार्ट बनाना चार्ट बनाने के लिए हम उस फाइल को ओपन (Open) करेंगे जिसमे चार्ट बनाना हैं | अब उस डेटा रेंज (Data Range) को सेलेक्ट करेंगे जिसका हमें चार्ट बनाना हैं | रिबन (Ribbon) पर स्थित इंसर्ट टैब (Insert Tab) पर क्लिक करे | इंसर्ट टैब से संबंधित सभी कमांड्स (Commands) स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी | इंसर्ट टैब (Insert Tab) के मध्य (Center) में चार्ट ग्रुप (Chart Group) दिखाई देगा | यहां विभिन्न चार्ट्स ऑप्शंस (Options) प्रदर्शित होगे, उदहारण: कॉलम चार्ट,

माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन में चार्ट कैसे इंसर्ट करे ?

माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन में चार्ट कैसे इंसर्ट करे ? How to insert a chart in Microsoft PowerPoint presentation? पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन (PowerPoint Presentation) में चार्ट का प्रयोग हम डेटा का विश्लेषण करने और उसे स्लाइड में प्रदर्शित करने के लिए करते हैं | चार्ट के द्वारा किया गया डेटा का विश्लेषण हमारे डेटा को सरल व समझने योग्य बना देता हैं | चार्ट हमारे प्रेजेंटेशन को प्रभावशाली बना देते हैं | पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन में चार्ट ग्राफ़िक लेना आइये अब पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन में चरणबद्ध तरीके से चार्ट लेना सीखे | पॉवरपॉइंट (PowerPoint) प्रेजेंटेशन में चार्ट दो तरीकों से इंसर्ट की जा सकती हैं: पहला, हम एक ऐसी स्लाइड (Slide) ले जिसमे चार्ट इंसर्ट करने के लिए पूर्व निर्धारित फोर्मेट (Format) के तहत ऑप्शन (Option) दिया गया जाता हैं| दूसरा, हम एक ब्लेंक (Blank) यानि खाली स्लाइड ले और इंसर्ट टैब (Insert Tab) की चार्ट कमांड के द्वारा चार्ट (Chart) इंसर्ट करे | हम दोनों ही तरीकों से चार्ट इंसर्ट करना सीखेंगे | सबसे पहले हम उस प्रेजेंटेशन (Presentation) को ओपन (Open) करेंगे जिसमे हम चार्ट