How to create ledger for GST in tally ERP 9 ? जीएसटी (GST) की शुरुआत भारत सरकार द्वारा जुलाई 2017 में की गयी थी | यह एक इनडायरेक्ट टैक्स हैं जो वस्तुओं (Goods) और सेवाओं (Services) पर लगाया जाता हैं | जीएसटी (GST) के बारे में हम अधिक जानकारी जीएसटी रेट लिस्ट (GST Rate List) वाले लेख में दे चुके हैं | आइये अब हम टैली ERP 9 में जीएसटी के लिए लेज़र क्रिएशन के बारे में जाने | जीएसटी के लिए लेज़र ड्यूटीज एंड टैक्सेज (Duties and Taxes) के अंतर्गत बनायीं जाती हैं | टैली ERP 9 में लेज़र क्रिएट करने के लिए हम गेटवे ऑफ़ टैली (Gateway of Tally) में एकाउंट इन्फो (Account Info) विकल्प पर क्लिक करेंगे | एक सब-मेन्यु (Sub-Menu) स्क्रीन पर दिखाई देगा | यहां हमें लेज़र क्रिएशन का ऑप्शन मिलेगा | हम दो प्रकार से लेज़र क्रिएशन कर सकते हैं सिंगल लेज़र (Single Ledger) और मल्टीपल लेज़र (Multipal Ledger) | आमतौर पर सिंगल लेज़र का ही प्रयोग ज्यादा होता हैं लेकिन हम संशिप्त में मल्टीपल लेज़र क्रिएशन करना भी सीखेंगे | जीएसटी (GST) लेज़र क्रिएशन सिंगल लेज़र (Single Ledger) सिंगल लेज़र ग्रुप में क्रिएट (Create) ऑप
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.