How to book online train ticket in India? भारत में हजारों या कहे लाखों लोग प्रतिदिन रेल से यात्रा करते है| रेल से यात्रा करना आरामदायक तो होता ही हैं, रेल हमें अपने गंतव्य तक शीघ्र पंहुचा देती हैं | आजकल अधिकतर लोग ट्रेन का टिकट घर बैठे ऑनलाइन बुक कर देते हैं | इससे न सिर्फ समय की बचत हो जाती हैं वरन रेलवे टिकट बुकिंग की खिड़की (Window) पर भी आवश्यक भीड़ होने से भी बच जाती हैं | अपने इस लेख में हम ऑनलाइन टिकट बुकिंग करना बताएँगे | ट्रेन का टिकट ऑनलाइन बुक करना ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए हमें आईआरसीटीसी की वेबसाइट IRCTC Next Generation eTicketing System पर क्लिक करे | हम चाहे तो इसका ऐप भी मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं | आईआरसीटीसी की वेबसाइट ओपन होने के बाद हमें इसमें ऊपर बायीं ओर (Left Side) में रजिस्टर का बटन दिखाई देगा | इस विकल्प पर क्लिक करे और आईआरसीटीसी में अपना अकाउंट बनाये | अकाउंट बनाने के लिए एक विंडो (Window) ओपन हो जाएगी | यहाँ हमसे कुछ आवश्यक जानकारियां जैसे नाम, पता, ई-मेल एड्रेस पूछा जायेगा | हमें एक यू
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.