How to use LibreOffice tool menu? टूल मेन्यु (Tool Menu) लिब्रेऑफिस कैल्क का नौवा (Nineth) मेन्यु हैं | यहां हमें डॉक्यूमेंट में स्पेलिंग (Spelling) चेक (Check) करने, शीट को सरंक्षित (Protect) करने इत्यादि से संबंधित सुविधाएँ मिलती हैं | आइये टूल मेन्यु की प्रमुख कमांड्स के बारे में विस्तार से जाने | लिब्रेऑफिस कैल्क में टूल मेन्यु की प्रमुख कमांड्स स्पेलिंग (Spelling) खुले हुए डॉक्यूमेंट में स्पेलिंग चेक (Spelling Check) करने के लिए इस कमांड का उपयोग किया जाता हैं | इस कमांड पर क्लिक करने पर स्पेलिंग डायलॉग बॉक्स (Spelling Dialog Box) स्क्रीन पर प्रकट होगा | यहां हमें निम्न विकल्प मिलेंगे: नॉट इन डिक्शनरी (Not in Dictionary): इस विकल्प के नीचे बने टेक्स्ट बॉक्स (Text Box) में गलत स्पेलिंग (Spelling) हाईलाइट (Highlight) होगी | सजेशंस (Suggestions): इस विकल्प के नीचे गलत शब्द से मिलते जुलते शब्दों की लिस्ट प्रदर्शित होगी | हम यहाँ सही शब्द का चयन कर उस पर क्लिक करेंगे | करेक्ट (Correct): गलत स्पेलिंग को सही स्पेलिंग से बदलने के लिए करेक्ट (Correct) पुश बटन पर क्लिक करेंगे | इ
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.