How to use tools menu in GIMP? जिम्प (GIMP) एक फोटो एडिटिंग (Photo Editing) सॉफ्टवेयर हैं | टूल्स मेन्यु (Tools Menu) जिम्प (GIMP) का आठवां मेन्यु (Eighth Menu) हैं | इस मेन्यु पर क्लिक करने पर एक ड्राप डाउन लिस्ट (Drop Down List) स्क्रीन पर प्रदर्शित होती हैं | यहां फोटो एडिटिंग से संबंधित विभिन्न विकल्प (Options) या टूल्स (Tools) प्रदर्शित होते हैं | आइये टूल्स मेन्यु में प्रदर्शित फोटो एडिटिंग टूल्स का उपयोग करना सीखे | जिम्प (GIMP) टूल्स मेन्यु की प्रमुख कमांड्स सिलेक्शन टूल्स (Selection Tools) सिलेक्शन टूल्स (Selection Tools) का उपयोग इमेज के किसी हिस्से (Area) को सेलेक्ट करने के लिए किया जाता हैं | इस कमांड पर क्लिक करने पर एक सब-मेन्यु (Sub-menu) स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा | यहां हमें सिलेक्शन से संबंधित विभिन्न विकल्प मिलेंगे | ये विकल्प निम्न हैं: Rectangle Select (रेक्टेंगल सेलेक्ट)
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.