How to insert Text Box in Microsoft Excel Sheet? टेक्स्ट बॉक्स (Text Box) एक ऐसा बॉक्स होता हैं जिसमे हम टेक्स्ट टाइप कर सकते हैं | आमतौर पर टेक्स्ट बॉक्स हम अपनी फाइल (File) में तब इंसर्ट (Insert) करते हैं जब हमें कोई विशेष नोट (Note) या विशेष कथन की तरफ दूसरों का ध्यान आकर्षित करना हो | टेक्स्ट बॉक्स में हम शीट में टाइप किये गए डेटा (Data) से संबंधित कोई विशेष जानकारी भी टाइप कर सकते हैं | आइये सीखे की टेक्स्ट बॉक्स एक्सेल शीट में कैसे इंसर्ट करे | एक्सेल शीट में टेक्स्ट बॉक्स इंसर्ट करना सबसे पहले फाइल में उस शीट (Sheet) पर क्लिक करे जिसमे हमें टेक्स्ट बॉक्स लेना हैं | रिबन (Ribbon) पर स्थित इंसर्ट टैब (Insert Tab) पर क्लिक करे | इस टैब से संबंधित सभी कमांड्स (Commands) स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी | इंसर्ट टैब के दायीं ओर (Right Side) टेक्स्ट ग्रुप (Text Group) दिखाई देगा | जहाँ टेक्स्ट बॉक्स (Text Box) कमांड का बटन (Button) प्रदर्शित होगा | जब हम इस बटन पर क्लिक करेंगे तो यह बटन सक्रिय (Active) हो जायेगा | अब हम शीट (Sheet) में उस स्थान पर क्लिक करेंगे जहाँ हमें टेक्स्ट बॉक्स
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.