सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

टेबल इंसर्ट (inserting a table) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन में टेबल कैसे इंसर्ट करे?

माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन में टेबल कैसे इंसर्ट करे ? How to insert table in a Microsoft PowerPoint presentation? पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन (PowerPoint Presentation) में टेबल (Table) इंसर्ट करने की आवश्यकता तब होती हैं जब हमें कोई लिस्ट (List) बनानी हो अथवा टेक्स्ट (Text) को रो (Rows) व काल्मंस (Columns) में व्यवस्थित करना हो | पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन में हम दो प्रकार से टेबल इंसर्ट करा सकते हैं | पहला, प्रेजेंटेशन बनाते समय हम ऐसे फोर्मेट (Format) वाली स्लाइड (Slide) ले जिसमे टेबल इंसर्ट करने का ऑप्शन पूर्व निर्धारित हो अर्थात पहले से ही दिया गया हो | दूसरा, प्रेजेंटेशन में हम एक ब्लेंक स्लाइड (Blank Slide) ले और इंसर्ट टैब (Insert Tab) की टेबल कमांड (Table Command) से स्वयं ही टेबल बनाये | हम यहां दोनों ही तरीकों से टेबल इंसर्ट करना सिखायेंगे | स्लाइड में पूर्व निर्धारित फोर्मेट से टेबल इंसर्ट करना जिस प्रेजेंटेशन में हम टेबल इंसर्ट कराना चाहते हैं उसे ओपन (Open) करेंगे | अब रिबन (Ribbon) पर स्थित होम टैब (Home Tab) पर क्लिक करेंगे | होम टैब की सभी कमांडस स्क्रीन पर प्रदर्शित हो