सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

टेम्पलेट्स (Templates) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एमएस वर्ड में टेम्पलेट्स का प्रयोग

एमएस वर्ड में टेम्पलेट्स का प्रयोग | How to use templates in MS Word? जब हम वर्ड में नयी फाइल बनाते हैं तो ब्लेंक डॉक्यूमेंट (Blank Document) लेते है, यह हम सब जानते हैं लेकिन यदि हम डॉक्यूमेंटेशन में प्रोफेशनल नहीं हैं और फोर्मटिंग (Formatting) का इतना ज्ञान नहीं रखते हैं तो माइक्रोसॉफ्ट ने हमें एक बहुत अच्छी सुविधा दी है और वो है पूर्व निर्धारित (Pre Set) टेम्प्लेट्स | अब आप सोचेंगे ये कहाँ होते है ? तो यह भी हम न्यू कमांड, जहाँ से हम नयी फाइल बनाते है वहां से बना सकते है | इसके लिए जरुरी है की हमारा कंप्यूटर इन्टरनेट से कनेक्ट हो | फाइल (File) बटन या टैब पर क्लिक करे | वहा न्यू कमांड (New Command) पर क्लिक कर उसे सेलेक्ट करे | दाई तरफ (Right Side) हमें ब्लेंक डॉक्यूमेंट दिखाई देगा | यदि हमें नौकरी के लिए रिज्यूमे (Resume) बनाना है या ऑफिस के लिए लेटरहेड (LetterHead), बिल (Invoice) अथवा सर्टिफिकेट्स, बोर्शर्स, मेन्यु तो इन सभी से सबंधित पूर्व निर्धारित टेम्पलेट्स नीचे की तरफ (Down Side) प्रदर्शित होंगे | हम अपनी आवश्यकतानुसार टेम्पलेट का चयन करेंगे अर्थात उस टेम्पलेट पर क्लिक करेंगे