सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

टैली का विकल्प (Alternate of Tally) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छोटे व्यवसायों के लिए जीएसटी बिलिंग के लिए टैली का विकल्प

Alternate of Tally for small and medium business हम सब व्यवसाय (Business) में टैली के उपयोग से परिचित हैं | टैली में व्यवसाय से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे परचेज़ (Purchase), सेल्स (Sales), स्टॉक (Stock) इत्यादि सभी मैंटेन (Maintain) की जा सकती हैं | अधिकतर सभी बड़े व्यवसायी व्यवसाय में जीएसटी बिलिंग (GST Billing) के लिए टैली ERP 9 का उपयोग ही करते हैं | लेकिन छोटे व्यवसायी टैली का उपयोग अपने व्यवसाय के लिए नहीं कर पाते अथवा टैली के पाइरेटेड वर्जन का उपयोग करते हैं क्योकि टैली का ओरिजल वर्ज़न महंगा होता हैं | टैली के पाइरेटेड वर्ज़न के उपयोग करने से व्यवसायी को वह सभी सुविधाएं नहीं मिल पाती जो उसे अपने व्यवसाय के लिए चाहिए | अक्सर उसे डेटा के करेप्ट (Corrupt) होने और डेटा को खोने का डर रहता हैं | लेकिन अब टैली के विभिन्न विकल्प मौजूद हैं | जिनका उपयोग छोटे व्यवसायी अपने व्यापार (Business) के लिए कर सकते हैं | ऐसा ही एक विकल्प व्यापार ऐप (Vyapar App) हैं | अपने इस लेख में हम व्यवसाय में व्यापार ऐप का उपयोग करना सिखाएंगे | व्यापार ऐप क्या हैं | What is Vyapar App? व्यापार ऐप G