Alternate of Tally for small and medium business हम सब व्यवसाय (Business) में टैली के उपयोग से परिचित हैं | टैली में व्यवसाय से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे परचेज़ (Purchase), सेल्स (Sales), स्टॉक (Stock) इत्यादि सभी मैंटेन (Maintain) की जा सकती हैं | अधिकतर सभी बड़े व्यवसायी व्यवसाय में जीएसटी बिलिंग (GST Billing) के लिए टैली ERP 9 का उपयोग ही करते हैं | लेकिन छोटे व्यवसायी टैली का उपयोग अपने व्यवसाय के लिए नहीं कर पाते अथवा टैली के पाइरेटेड वर्जन का उपयोग करते हैं क्योकि टैली का ओरिजल वर्ज़न महंगा होता हैं | टैली के पाइरेटेड वर्ज़न के उपयोग करने से व्यवसायी को वह सभी सुविधाएं नहीं मिल पाती जो उसे अपने व्यवसाय के लिए चाहिए | अक्सर उसे डेटा के करेप्ट (Corrupt) होने और डेटा को खोने का डर रहता हैं | लेकिन अब टैली के विभिन्न विकल्प मौजूद हैं | जिनका उपयोग छोटे व्यवसायी अपने व्यापार (Business) के लिए कर सकते हैं | ऐसा ही एक विकल्प व्यापार ऐप (Vyapar App) हैं | अपने इस लेख में हम व्यवसाय में व्यापार ऐप का उपयोग करना सिखाएंगे | व्यापार ऐप क्या हैं | What is Vyapar App? व्यापार ऐप G
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.