How to Check Trial Balance in Tally ERP 9? एकाउंटो की शुद्धता की जांच करने के लिए लेज़र (Ledgers) की मदद से एक लिस्ट तैयार की जाती हैं जिसमे लेज़र्स के समस्त एकाउंट्स का क्रेडिट शेष क्रेडिट साइड (Credit Side) में और डेबिट शेष डेबिट साइड (Debit Side) में लिखकर दोनों का टोटल (Total) कर लिया जाता हैं | यदि दोनों साइड का टोटल बराबर हैं तो यह मान लिया जाता हैं की एकाउंट में कोई त्रुटि नहीं हैं लेकिन यदि दोनों साइड का टोटल बराबर नहीं हैं तो माना जाता हैं को एकाउंट में कही कुछ गड़बड़ हुई हैं | इस प्रकार खातों की जांच करने के लिए जो लिस्ट या दस्तावेज़ बनाया जाता हैं उसे ट्रायल बैलेंस (Trial Balance) कहते हैं | ट्रायल बैलेंस फाईनेंशियल वर्ष के अंत में बनाया जाता हैं लेकिन संस्थाएं मासिक, त्रैमासिक अथवा छमाही ट्रायल बैलेंस भी बनाती हैं | इसका उद्देश्य अपने एकाउंटो का मिलान करना होता हैं | ट्रायल बैलेंस (Trial Balance) देखने के लिए हम गेटवे ऑफ़ टैली (Gateway of Tally) में डिस्प्ले (Display) पर क्लिक करेंगे एक सब-मेन्यु (Sub-Menu) ओपन (Open) हो जायेगा यहां हम ट्रायल बैलेंस पर क्लिक करेंगे | कंपनी के ट
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.