How To Create Direct Expenses Ledger In Tally ERP 9 ? टैली ERP 9 में लेज़र क्रिएट करने के लिए हम गेटवे ऑफ़ टैली (Gateway of Tally) में एकाउंट इन्फो (Account Info) विकल्प पर क्लिक करेंगे | एक सब-मेन्यु (Sub-Menu) स्क्रीन पर दिखाई देगा | यहां हमें लेज़र क्रिएशन का ऑप्शन मिलेगा | हम दो प्रकार से लेज़र क्रिएशन कर सकते हैं सिंगल लेज़र (Single Ledger) और मल्टीपल लेज़र (Multipal Ledger) | आमतौर पर सिंगल लेज़र का ही प्रयोग ज्यादा होता हैं लेकिन हम संशिप्त में मल्टीपल लेज़र क्रिएशन करना भी सीखेंगे | आइये टैली की प्रमुख लेज़र क्रिएशन के बारे में जाने | डायरेक्ट एक्सपेंसेस (Direct Expenses) सिंगल लेज़र (Single Ledger) सिंगल लेज़र ग्रुप में क्रिएट (Create) ऑप्शन पर क्लिक करे अथवा की-बोर्ड पर (C) की (Key) दबाये | स्क्रीन पर लेज़र क्रिएशन विंडो ओपन (Open) हो जाएगी | यहां हमें निम्न ऑप्शंस (Options) दिखाई देंगे: 1. नेम (Name): यहां हम उस खाते का नाम टाइप करेंगे जिसे हम डायरेक्ट एक्सपेंस के अंतर्गत लेना चाहते हैं जैसे , फेयर ( Fair), कैरिज ( Carriage), फ़ैक्ट्री रेंट ( Factory Rent) इत्यादि। 2.
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.