Some Other Useful Features of Tally ERP 9 अपने पिछले आलेखों में हम टैली ईआरपी 9 के सभी महत्वपूर्ण फीचर्स के बारे में बता चुके हैं | इस लेख में हम टैली के कुछ अन्य फीचर्स के बारे में बताएँगे जो आमतौर पर कम काम में आते हैं लेकिन महत्वपूर्ण होते हैं | ये फीचर्स निम्न हैं: रेश्यो एनालिसिस(Ratio Analysis) यह एक ऐसा दस्तावेज़ होता हैं जो किसी व्यवसाय की वित्तीय स्थिति (Financial Condition) की जानकारी प्राप्त करने के लिए बनाया जाता हैं | टैली में यदि हम किसी कंपनी या फर्म की वित्तीय स्थिति देखने के लिए रेश्यो एनालिसिस (Ratio Analysis) देखना चाहते हैं तो हम गेटवे ऑफ़ टैली (Gateway of Tally) मेन्यु में रेश्यो एनालिसिस (Ratio Analysis) विकल्प (Option) पर क्लिक करेंगे अथवा की-बोर्ड पर (R) की (Key) दबायेंगे | रेश्यो एनालिसिस (Ratio Analysis) स्क्रीन ओपन (Open) हो जाएगी | इसके बायीं ओर प्रिंसिपल ग्रुप (Principal Group) और दायीं ओर प्रिंसिपल रेश्यो (Principal Ratio) प्रदर्शित होता हैं | प्रिंसिपल ग्रुप (Principal Group): इस ग्रुप में वर्किंग कैपिटल, कैश इन हैण्ड, बैंक एकाउंट, सेन्ड्री डेब्टर्स, से
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.