सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

डेटा वेलिडेशन (data validation) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में डेटा वेलिडेशन का उपयोग कैसे करें ?

How to use data validation in Microsoft Excel? माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में डेटा वेलिडेशन (data validation) बहुत ही महत्वपूर्ण कमांड हैं | यह हमें डेटा की एंट्री (Entry) करते समय गलतियाँ करने से रोकती हैं | एक्सेल शीट में सिलेक्टेड (Selected) सेल्स में इस कमांड को सक्रिय (Active) कर देने पर यह इनवैलिड डेटा (Invalid Data) की एंट्रीज़ (Entries) को रोक सकती हैं | यदि गलती से हम इनवैलिड डेटा (Invalid Data) टाइप भी कर दे तो तुरंत एक मैसेज स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाता हैं जो हमें इन्फॉर्म (inform) करता हैं की टाइप किया गया डेटा इनवैलिड हैं | आइये सीखे की कैसे हम एक्सेल शीट में डेटा वेलिडेशन कमांड को सक्रिय कर इन्वालैद डेटा की एंट्रीज़ रोक सकते हैं | एक्सेल शीट में डेटा वेलिडेशन कमांड का प्रयोग सबसे एक्सेल फाइल में उस शीट को खोले जिसमे हम डेटा वेलिडेशन का प्रयोग करना कहते हैं | उस डेटा रेंज को सेलेक्ट करे जिसमे डेटा वेलिडेशन कमांड को सक्रिय कर इनवैलिड डेटा की एंट्रीज़ को रोकना हैं | रिबन (Ribbon) पर स्थित डेटा टैब (Data Tab) पर क्लिक करे | इस टैब से संबंधित सभी कमांड्स स्क्रीन पर प्रदर्शित हो