सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

डॉक्यूमेंट की एडिटिंग (document editing) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डॉक्यूमेंट की एडिटिंग कैसे करें ?

डॉक्यूमेंट की एडिटिंग कैसे करें ? How to edit a document? एमएस वर्ड में डॉक्यूमेंट की एडिटिंग (Editing) करना एक महत्वपूर्ण काम है | आइये पहले ये जाने की एडिटिंग होती क्या हैं | जब हम एक डॉक्यूमेंट बनाते है तो कभी कभी हमें एक ही टेक्स्ट या ग्राफ़िक एक से अधिक जगह चाहिए होता हैं या किसी टेक्स्ट या ग्राफ़िक को हम डॉक्यूमेंट में एक जगह से हटा कर दूसरी जगह ले जाना चाहते हैं तो हम एडिट टूल्स का इस्तेमाल करते हैं | प्रमुख एडिटिंग टूल्स कट (Cut), कॉपी (Copy) व पेस्ट (Paste) हैं | यह एडिटिंग टूल्स वर्ड स्क्रीन में रिबन(Ribbon) पर होम टैब (Home Tab) के ऊपरी बायीं कोने में प्रदर्शित होते हैं | आप इन्हें क्लिपबोर्ड (Clipboard) ग्रुप में पाएंगे |   आइये अब इनके बारे में जाने | कॉपी और पेस्ट कमांड (Copy and Paste Command) इस कमांड का उपयोग हम तब करते है जब हम एक ही टेक्स्ट या ग्राफ़िक को डॉक्यूमेंट में एक से अधिक जगह लेना चाहते हो | इसके निम्न चरण हैं: जिस टेक्स्ट या ग्राफ़िक को हम कॉपी कराना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करेंगे |  होम टैब के बाएँ कोने (Left Corner) में कॉपी कमांड पर क्लिक करेंगे या की-बोर्ड पर