सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

ड्राइव (drive) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

SSD क्या हैं ? SSD और HDD में क्या अंतर हैं ?

What is SSD? What is the difference between SSD and HDD?   HDD शब्द हम में से किसी के लिए भी नया नहीं हैं | पुराने लैपटॉप और कम्प्यूटर्स में HDD यानि हार्ड डिस्क ड्राइव (Hard Disk Drive)का ही उपयोग होता था लेकिन आजकल जब कंप्यूटर बहुत तेज़ (Fast) स्पीड वाले हो गए हैं तब इन कम्प्यूटर्स या लैपटॉप में HDD की जगह SSD ने ले ली हैं | लेकिन ये SSD हैं क्या और यह किस तरह से HDD से भिन्न और बेहतर हैं यह सवाल कई लोगों के मन में उठता हैं | अपने इस लेख में हम SSD और HDD में क्या अंतर हैं ये बताएँगे और यह भी बतायेंगे कि SSD क्यों HDD से बेहतर हैं | HDD क्या हैं ? (What is HDD?) यह एक स्टोरेज डिवाइस हैं | इसका पूरा नाम (Full Form) हार्ड डिस्क डिवाइस (Hard Disk Device) हैं | पुराने सभी लैपटॉप और कम्प्यूटर्स में HDD का ही इस्तेमाल होता था | यह 60 साल पुरानी टेक्नोलॉजी हैं | इसमें डेटा को Read तथा Write करने के लिए Spinning Platters होते हैं | इसमें डेटा स्टोर करने के लिए Magnetism का इस्तेमाल होता हैं | जितनी जल्दी ये Spinning Platters घुमते हैं