सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

ड्राप कैप (Drop cap) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट में ड्राप कैप कमांड का प्रयोग कैसे करे ?

एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट में ड्राप कैप कमांड का प्रयोग कैसे करे ? How to use drop cap in MS Word document? हमने अक्सर मैगजीन या अखबार इत्यादि में देखा हैं की कहानियों या लेखों में पहला अक्षर अन्य अक्षरों से बड़ा कर दिया जाता | ऐसा उस पेज को आकर्षक बनाने के लिए किया जाता हैं ताकि वो पढने वालों का ध्यान खीच सके | हम अपने डॉक्यूमेंट में भी ड्राप कैप कमांड (Drop Cap Command) का प्रयोग करके इसी तरह डॉक्यूमेंट का पहला अक्षर अन्य अक्षरों से बड़ा कर सकते हैं | आइये जाने यह कैसे किया जाता हैं | डॉक्यूमेंट में ड्राप कैप (Drop Cap) कमांड का प्रयोग करना जिस डॉक्यूमेंट में हम ड्राप कैप कमांड का प्रयोग करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करेंगे | अब रिबन पर स्थित इंसर्ट टैब (Insert Tab) पर क्लिक करेंगे | इंसर्ट टैब, होम टैब (Home Tab) के दायीं ओर प्रदर्शित होता हैं | इंसर्ट टैब के दायीं ओर हमें टेक्स्ट ग्रुप (Text Group) दिखाई देगा | टेक्स्ट ग्रुप में ड्राप कैप (Drop Cap) कमांड प्रदर्शित होगी | जब हम ड्राप कैप कमांड पर क्लिक करेंगे तब एक ड्राप डाउन लिस्ट (Drop Down List) स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी | जहाँ निम्लिखि