सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

ड्रैग और ड्राप (Drag and Drop) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ड्रैग और ड्राप क्या हैं ?

What is Drag and Drop? कंप्यूटर में काम करते समय हम अक्सर ड्रैग (Drag) और ड्राप (Drop) शब्दों को उपयोग करते हैं |  लेकिन वास्तव में हम में से कई लोगों को इनका सही अर्थ नहीं पता होता | आइये जाने कंप्यूटर में कार्य करते वक्त प्रयुक्त होने वाले शब्द ड्रैग (Drag) और ड्राप (Drop) क्या हैं | कंप्यूटर में कार्य करते समय फाइल्स को एक जगह से दूसरी जगह लेजाने (Move) के लिए हम ड्रैग और ड्राप का उपयोग करते हैं | ड्रैग (Drag) जब हमें किसी फाइल को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना हो तब हम उस फाइल के आइकॉन (Icon) पर माउस पॉइंटर से क्लिक करके सेलेक्ट करेंगे और माउस (Mouse) के बाएं बटन (Left Button) को दबाते हुए उसे दूसरी जगह पर खीचेंगे यानि ड्रैग (Drag) करेंगे | यह प्रकिया ड्रैग कहलाती हैं | ड्राप (Drop) फाइल को मनोवांछित स्थान पर ड्रैग (Drag) करने के बाद उसे उस स्थान पर छोड़ना ड्राप (Drop) कहलाता हैं | ड्राप की प्रक्रिया में हम माउस के लेफ्ट बटन को छोड़ देते हैं | यानि पहले मनोवांछित स्थान तक फाइल या फोल्डर को लाएंगे और फिर उसे वहां ड्राप कर देंगे | फाइल या फो