How to create a new company in Tally ERP 9? टैली ERP 9 में यदि हम एकाउंटिंग करना या सीखना चाहते हैं तो सबसे पहले हमें एक कंपनी क्रिएट करनी होगी। कंपनी क्रिएट करने के पश्चात् ही हम उस कंपनी के अकाउंट से सम्बंधित सभी एंट्रियां कर सकते हैं। आइये सीखे कैसे चरणबद्ध तरीके से टैली ERP 9 में नयी कंपनी क्रिएट करते हैं। टैली ERP 9 में नयी कंपनी क्रिएट करना टैली ERP 9 (Tally ERP 9)में नयी कंपनी क्रिएट करने के लिए हम टैली होम स्क्रीन (Tally Home Screen) में बटन टूल बार (Button Tool Bar) पर प्रदर्शित कंपनी इन्फो (Company Info) ऑप्शन पर क्लिक करेंगे अथवा कीबोर्ड (Keyboard) पर Alt + F कीज़ (Keys) एक साथ दबाएंगे। कंपनी इन्फो (Company Info) ऑप्शन पर क्लिक करने पर कंपनी इन्फो मेन्यू (Menu) या लिस्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। कंपनी इन्फो मेन्यू (Menu) लिस्ट में हमें विभिन्न विकल्प मिलेंगे। हम क्रिएट कंपनी (Create Company) विकल्प पर क्लिक करेंगे अथवा कीबोर्ड पर C की (Key) को दबाएंगे। कंपनी क्रिएशन की विंडो (Window) स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहाँ हमें कंपनी क्रिएशन से सम्बंधित निम्न ऑप्शंस मिलेंगे:
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.