माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में नयी फाइल बना कर कैसे सेव करे ? How to save a new file in Microsoft excel? माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel) में काम करने के लिए पहले नयी फाइल लेकर डेटा टाइप किया जाता हैं | इस डेटा को हम भविष्य में उपयोग में ला सके इसके लिए फाइल को सेव किया जाता जाता हैं | आइये सीखे की एक्सेल में नयी फाइल कैसे बनाये और उसे कैसे भविष्य के लिए सेव करे | एमएस एक्सेल में नयी फाइल बनाना एक्सेल में नयी फाइल (New File) लेने के लिए हम फाइल बटन (File Button) पर क्लिक करेंगे | यह होम टैब (Home Tab) के बायीं ओर (Left Side) रिबन (Ribbon) पर सबसे आगे स्थित हैं | फाइल बटन (File Button) पर क्लिक करने पर स्क्रीन पर बायीं ओर एक लिस्ट (List) प्रदर्शित होगी | इस लिस्ट में सबसे ऊपर न्यू कमांड (New Command) दिखाई देगी | इस कमांड पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर दायीं ओर (Right Side) फाइल के विभिन्न फोर्मेट (Format) प्रदर्शित होंगे | हम सबसे पहले फोर्मेट ब्लेंक वर्कबुक (Blank Workbook) पर क्लिक करेंगे | न्यू फाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी | न्यू फाइल (New File) में टाइटल बार (Title Bar) पर बुक वन
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.