How to Create Purchase Voucher in Tally ERP 9 ? परचेज वाउचर (Purchase Voucher) की आवश्यकता तब होती हैं जब फर्म या व्यवसायी किसी वस्तु या सेवा की खरीदारी करते हैं | टैली में सभी तरह की खरीदारी यानि परचेज की एंट्री परचेज वाउचर के द्वारा करी जाती हैं | खरीदारी (Purchasing) या तो कैश (Cash) में की जाती हैं या फिर क्रेडिट (Credit) में | टैली हमें दोनों तरह की परचेज एंट्री करने की सुविधा देता हैं | आइये टैली में परचेज वाउचर की एंट्रिया करना सीखे परचेज वाउचर क्रिएट करना गेटवे ऑफ़ टैली (Gateway of Tally) में एकाउंटिंग वाउचर (Accounting Voucher) पर क्लिक करे | एकाउंटिंग वाउचर क्रिएशन (Accounting Voucher Creation) स्क्रीन ओपन (Open) हो जाएगी | दायीं ओर (Right Side) प्रदर्शित बटन बार (Bar) में परचेज वाउचर पर क्लिक करे अथवा की-बोर्ड पर (F9) दबाये | परचेज़ वाउचर की स्क्रीन ओपन हो जाएगी। यहाँ निम्न विकल्प प्रदर्शित होंगे। वाउचर नंबर यानि इनवॉइस नंबर और वाउचर की तारीख (Date) टाइप करे | पार्टीज़ एकाउंट नेम (Party’s A/C Name): इस ऑप्शन पर आते ही दायीं ओर परचेज लेज़र एकाउंट की लिस्ट प्रदर्शित हो जाएगी
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.