सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

पायवेट टेबल्स (pivot tables) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में हम पायवेट टेबल्स कमांड का प्रयोग कैसे करे ?

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में हम पायवेट टेबल्स कमांड का प्रयोग कैसे करे ? How to use pivot table command in Microsoft Excel? माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel) में काम करते समय कभी-कभी डेटा (Data) इतनी अधिक मात्रा में हो जाता हैं की हम उसे व्यवस्थित रूप से एक साथ नहीं देख पाते | ऐसी स्थिति में हम पायवेट टेबल्स (Pivot Tables) का प्रयोग करते हैं | ये बड़े डेटा को संक्षिप्त रूप में टेब्युलर फोर्मेट (Tabular Format) में तैयार करने की सुविधा देती हैं | इसमें हम डेटा को सॉर्ट (Sort), काउंट (Count) और टोटल (Total) भी कर सकते हैं | पायवेट टेबल्स (Pivot Tables) हमे डेटा के अच्छे से विश्लेषण (Analyses) करने की सुविधा भी प्रदान करता हैं | पायवेट टेबल बनाने के लिए हमरे पास व्यवस्थित रूप से डेटा होना चाहिए | आइये सीखे एक्सेल में पायवेट टेबल कैसे बनाये | एक्सेल में पायवेट टेबल बनाना सबसे पहले शीट में उस डेटा को सेलेक्ट करे जिसकी हमें पायवेट टेबल बनानी हैं | अब रिबन (Ribbon) पर स्थित इंसर्ट कमांड (Insert Command) पर क्लिक करेंगे | इससे संबंधित सभी कमांड्स स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी | इंसर्ट टैब (Inse