सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

पिक्चर (picture) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल शीट में पिक्चर या ग्राफ़िक इंसर्ट कैसे करेंगे ?

प्राय: माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में पिक्चर या ग्राफ़िक का उपयोग कम ही किया जाता हैं लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे प्रोजेक्ट्स (Projects) होते हैं जिनमे पिक्चर या ग्राफ़िक की आवश्यकता होती हैं | ये प्रोजेक्ट्स आमतौर पर सामाजिक सोद्देश्यता अथवा व्यसाय जैसे प्रॉपर्टी (Property) इत्यादि से संबंधित होते हैं | इन प्रोजेक्ट्स में ग्राफ़िक के द्वारा साथ में दिए गए डेटा (Data) को समझाना सरल होता हैं | आइये सीखे कि हम एक्सेल शीट में पिक्चर या ग्राफ़िक कैसे इंसर्ट करेंगे | एक्सेल शीट में पिक्चर इंसर्ट करना सबसे पहले हम एक्सेल फाइल (Excel File) में उस शीट को ओपन (Open) करेंगे जिसमे हमें पिक्चर (Picture) इंसर्ट करानी हैं | माउस को उस स्थान पर क्लिक करेंगे जहाँ पिक्चर लगानी हैं | सेल पॉइंटर (Cell Pointer) वहां प्रदर्शित होगा | अब रिबन पर स्थित इंसर्ट टैब (Insert Tab) पर क्लिक करेंगे | इंसर्ट टैब होम टैब (Home Tab) के ठीक दायीं ओर हैं | इंसर्ट टैब पर क्लिक करते ही इससे संबंधित सभी कमांड्स (Commands) स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी | इंसर्ट टैब (Insert Tab) में बायीं ओर (Left Side) इलस्ट्रेशन ग्रुप (Illustration Group)