सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

पिक्चर बैकग्राउंड (picture background) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पॉवरपॉइंट में पिक्चर बैकग्राउंड कैसे हटायें?

How to remove picture background in PowerPoint? हम सब पॉवरपॉइंट में प्रेजेंटेशन बनाते समय पिक्चर (Picture) या ग्राफ़िक्स (Graphics) का उपयोग करते हैं | पिक्चर को स्लाइड (Slide) में इंसर्ट (Insert) करते समय पूरी पिक्चर स्लाइड में इंसर्ट हो जाती हैं | लेकिन कभी-कभी हमें पूरी पिक्चर में से सिर्फ मुख्य व्यक्ति (Main Character) या उस हिस्से (Part) को ही स्लाइड में लेना होता हैं जो हमारे प्रेजेंटेशन के विषय से संबंधित हैं | ऐसी स्थिति में हमें पिक्चर में से बैकग्राउंड को हटाने (Remove) करने की आवश्यकता होती हैं | हम में से अधिकतर लोगों को यह नहीं पता होता की हम पॉवरपॉइंट में पिक्चर से बैकग्राउंड हटा (Remove) सकते हैं और वह भी सरल तरीके से | आइये हम पॉवरपॉइंट में पिक्चर बैकग्राउंड हटाना सीखे | पॉवरपॉइंट में पिक्चर बैकग्राउंड हटाना पॉवरपॉइंट प्रोग्राम में उस प्रेजेंटेशन को ओपन करे जिसमे पिक्चर लेनी हैं | अब इंसर्ट टैब (Insert Tab) पर क्लिक करे और पिक्चर कमांड (Picture Command) से पिक्चर इंसर्ट करे | पिक्चर इंसर्ट करना सीखने के लिए पढ़े “पॉवरपॉइंट में पिक्चर इंसर्ट करना” जिस पिक्चर (Picture) को