How to remove picture background in PowerPoint? हम सब पॉवरपॉइंट में प्रेजेंटेशन बनाते समय पिक्चर (Picture) या ग्राफ़िक्स (Graphics) का उपयोग करते हैं | पिक्चर को स्लाइड (Slide) में इंसर्ट (Insert) करते समय पूरी पिक्चर स्लाइड में इंसर्ट हो जाती हैं | लेकिन कभी-कभी हमें पूरी पिक्चर में से सिर्फ मुख्य व्यक्ति (Main Character) या उस हिस्से (Part) को ही स्लाइड में लेना होता हैं जो हमारे प्रेजेंटेशन के विषय से संबंधित हैं | ऐसी स्थिति में हमें पिक्चर में से बैकग्राउंड को हटाने (Remove) करने की आवश्यकता होती हैं | हम में से अधिकतर लोगों को यह नहीं पता होता की हम पॉवरपॉइंट में पिक्चर से बैकग्राउंड हटा (Remove) सकते हैं और वह भी सरल तरीके से | आइये हम पॉवरपॉइंट में पिक्चर बैकग्राउंड हटाना सीखे | पॉवरपॉइंट में पिक्चर बैकग्राउंड हटाना पॉवरपॉइंट प्रोग्राम में उस प्रेजेंटेशन को ओपन करे जिसमे पिक्चर लेनी हैं | अब इंसर्ट टैब (Insert Tab) पर क्लिक करे और पिक्चर कमांड (Picture Command) से पिक्चर इंसर्ट करे | पिक्चर इंसर्ट करना सीखने के लिए पढ़े “पॉवरपॉइंट में पिक्चर इंसर्ट करना” जिस पिक्चर (Picture) को
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.