सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

पीडीऍफ़ (PDF) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एम एस वर्ड फाइल को पीडीऍफ़ (PDF) फाइल में कैसे बदले ?

एम एस वर्ड फाइल को पीडीऍफ़ (PDF) फाइल में कैसे बदले ? How to convert an MS Word document into a PDF file? हमने अक्सर लोगो से ये सुना हैं की उनके स्मार्ट फ़ोन में एमएस वर्ड एप्लीकेशन नहीं हैं इसलिए वर्ड डॉक्यूमेंट उनके फ़ोन में नहीं ओपन (Open) होते अत: उन्हें डॉक्यूमेंट की पीडीऍफ़ (PDF) फाइल ही भेजी जाए अथवा कभी-कभी हमें प्रिंट रेडी फाइल (Print Ready File) की आवश्यकता होती हैं जिसे हम तुरंत प्रिंट करा सके | ऐसी स्थिति में एमएस वर्ड फाइल को पी डी ऍफ़ में परिवर्तित करने की आवश्यकता होती हैं | एक वर्ड डॉक्यूमेंट को बहुत ही सरल तरीके से पीडीऍफ़ फाइल में परिवर्तित किया जा सकता हैं और इसकी सुविधा हमें एमएस वर्ड में ही दी गयी है | जिस डॉक्यूमेंट को हम पी डी ऍफ़ में परिवर्तित करना चाहते हैं उसे ओपन (Open) करेंगे | अब फाइल बटन (File Button) पर क्लिक करेंगे | फाइल बटन होम टैब (HomeTab) के दायीं ओर रिबन (Ribbon) पर सबसे पहले स्थित होता हैं | फाइल बटन पर क्लिक करने पर बायीं ओर एक लिस्ट प्रदर्शित होगी | इस लिस्ट में न्यू, ओपन, सेव (Save) इत्यादि कमांड के साथ ही नीचे की ओर (Down Side) एक्सपोर्ट (Export)