एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट में पेज नंबर कैसे इंसर्ट करे ? How to insert page number in MS Word document? कभी कभी हमारा डेटा बहुत ज्यादा होता हैं, ऐसी स्थिति में टाइप करते समय हमारे डॉक्यूमेंट में बहुत सारे पेज शामिल होते हैं तब उन्हें व्यवस्थित रखने के लिए क्रमबद्ध करना जरूरी हो जाता हैं | हम उन्हें तभी क्रमबद्ध कर सकते हैं जब हम प्रत्येक पेज पर नंबर डाल दे | एमएस वर्ड हमें पेज नंबर (Page Number) इंसर्ट करने की सुविधा प्रदान करता हैं | आइये हम चरणबद्ध तरीके से डॉक्यूमेंट में पेज नंबर इंसर्ट करना सीखे | डॉक्यूमेंट में पेज नंबर (Page Page) इंसर्ट करना हमें जिस भी डॉक्यूमेंट में पेज नंबर लेना हैं उसे ओपन करे | अब इंसर्ट टैब (Insert Tab) पर क्लिक करेंगे | इंसर्ट टैब, होम टैब (Home Tab) के ठीक दायीं ओर (Right side) स्थित होता हैं | इंसर्ट टैब पर क्लिक करने पर उसकी सभी कमांड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी | यहाँ हमें हैडर और फुटर (Header and Footer) के पास पेज नंबर (Page Number) कमांड दिखाई देगी | जब हम इस कमांड पर क्लिक करेंगे तब एक ड्राप डाउन लिस्ट प्रकट होगी, यहां हमें निम्नलिखित विकल्प दिखाई
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.