सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

पेज ले-आउट (Page Layout) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में पेज-लेआउट कैसे सेट करे ?

How to set page layout in Microsoft Excel? किसी भी फाइल में पेज का लेआउट (Page Layout) सेट करना इसलिये जरूरी होता हैं ताकि प्रिंट निकलने के बाद हमारा डेटा पेज (Page) में व्यस्थित रूप से प्रदर्शित हो | आमतौर पर किसी भी पेज लेआउट में हम निम्न ऑप्शंस (Options) को सेट (Set) करते हैं | पेज मार्जिन (Page Margin) ओरिएंटेशन (Orientation) पेज साइज़ (Page Size) आइये सीखे कैसे माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल वर्कबुक में पेज लेआउट सेट किया जाता हैं | एक्सेल में पेज-लेआउट सेट करना माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel) में पेज का लेआउट सेट (Set) करने के लिए हम सबसे पहले वर्कबुक (Workbook) में उस शीट (Sheet) को ओपन (Open) करेंगे जिसमे हमें पेज-लेआउट सेट करना हैं | अब रिबन (Ribbon) पर स्थित पेज-लेआउट (Page Layout) टैब पर क्लिक करेंगे | इस टैब से संबंधित सभी कमांड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी | पेज-लेआउट टैब के बायीं ओर (Left Side) हमें पेज-सेटअप (Page Setup) ग्रुप दिखाई देगा | इस ग्रुप में हमें निम्न विकल्प मिलेंगे जिनका उपयोग हम पेज-सेटअप करने के लिए कर सकते हैं: 1. मा

एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट में पेज का ले-आउट कैसे सेट करे ?

एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट में पेज का ले-आउट कैसे सेट करे ? How to set page layout in MS Word document? किसी भी डॉक्यूमेंट को बनाते समय पेज ले-आउट पर ध्यान देना आवश्यक हो जाता हैं | किसी भी डॉक्यूमेंट में ले-आउट सेट करते समय निम्न कमांड महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं जिनका ज्ञान होना आवश्यक हैं | ये कमांड्स हैं:  मार्जिन (Margin) ओरिएंटेशन (Orientation) पेज साइज़ (Page Size) इंडेंट (Indent) ये सभी कमांड्स हमें पेज लेआउट टैब (Page Layout Tab) में मिलेंगी | जो रिबन (Ribbon) पर डिजाईन टैब (Design Tab) के दायीं तरफ (Right Side) में स्थित होता हैं | जब हम पेज लेआउट टैब पर क्लिक करेंगे तो उसकी सभी कमांड स्क्रीन पर ओपन हो जाएँगी |  पेज लेआउट टैब में बायीं ओर हमें पेज-सेटअप ग्रुप दिखाई देगा | जहाँ मार्जिन, ओरिएंटेशन, साइज़ कमांड्स प्रदर्शित होगी | आइये अब इनके बारे में विस्तार से जाने | मार्जिन (Margin) मार्जिन वह खाली वाइट स्पेस (White Space) हैं जो हम अपने डॉक्यूमेंट के चारों तरफ यानी दायें (Right), बायें (Left), ऊपर (Top) तथा नीचे (Bottom) छोड़ते हैं | आमतौर पर यह 1” इंच होता हैं लेकिन हम इसे अपनी आवश