How to set page layout in Microsoft Excel? किसी भी फाइल में पेज का लेआउट (Page Layout) सेट करना इसलिये जरूरी होता हैं ताकि प्रिंट निकलने के बाद हमारा डेटा पेज (Page) में व्यस्थित रूप से प्रदर्शित हो | आमतौर पर किसी भी पेज लेआउट में हम निम्न ऑप्शंस (Options) को सेट (Set) करते हैं | पेज मार्जिन (Page Margin) ओरिएंटेशन (Orientation) पेज साइज़ (Page Size) आइये सीखे कैसे माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल वर्कबुक में पेज लेआउट सेट किया जाता हैं | एक्सेल में पेज-लेआउट सेट करना माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel) में पेज का लेआउट सेट (Set) करने के लिए हम सबसे पहले वर्कबुक (Workbook) में उस शीट (Sheet) को ओपन (Open) करेंगे जिसमे हमें पेज-लेआउट सेट करना हैं | अब रिबन (Ribbon) पर स्थित पेज-लेआउट (Page Layout) टैब पर क्लिक करेंगे | इस टैब से संबंधित सभी कमांड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी | पेज-लेआउट टैब के बायीं ओर (Left Side) हमें पेज-सेटअप (Page Setup) ग्रुप दिखाई देगा | इस ग्रुप में हमें निम्न विकल्प मिलेंगे जिनका उपयोग हम पेज-सेटअप करने के लिए कर सकते हैं: 1. मा
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.