सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

पैराग्राफ की फोर्मेटिंग (paragraph formatting) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट में पैराग्राफ की फोर्मेटिंग कैसे करे ?

माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट में पैराग्राफ की फोर्मेटिंग कैसे करे ? How to format paragraphs in Microsoft PowerPoint? पॉवरपॉइंट में टेक्स्ट की फोर्मेटिंग (Formatting) के साथ ही पैराग्राफ (Paragraph) की फोर्मेटिंग भी महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं | पॉवरपॉइंट में पैराग्राफ की फोर्मेटिंग के लिए निम्न ऑप्शंस (Options) की जानकारी होना आवश्यक हैं: इंडेंट (Indent), बुलेट व नम्बरिंग (Bullets and Numbering), लाइन स्पेसिंग (Line Spacing) इत्यादि | पॉवरपॉइंट में पैराग्राफ की फोर्मेटिंग करना सबसे पहले हम पॉवरपॉइंट में उस प्रेजेंटेशन को ओपन (Open) करेंगे जिसमे हमें पैराग्राफ की फोर्मेटिंग करनी हैं |  अब हम रिबन (Ribbon) पर बायीं ओर (Left Side) स्थित होम टैब (Home Tab) पर क्लिक करेंगे | होम टैब से सम्बंधित सभी कमांड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगी | होम टैब में ठीक मध्य (Center) में पैराग्राफ ग्रुप (Paragraph Group) दिखाई देगा | यहां हमें पैराग्राफ की फोर्मेटिंग से सम्बंधित निम्नलिखित कमांड्स मिलेंगी: बुलेट्स (Bullets) सेलेक्ट किये गए पैराग्राफ के आगे बुलेट्स के चिन्ह लेने के लिए | इस बटन पर क्लिक करते ही एक