सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

प्रमुख भाग (main components) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लिब्रेऑफिस राइटर स्क्रीन के प्रमुख भाग कौनसे हैं ?

What are the main parts of LibreOffice Writer screen? लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का विकल्प हैं | इसमें हम वह सब कार्य कर सकते हैं जो हम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कर सकते हैं | इसमें हमें वर्ड की भांति कार्य करने के लिए एक खाली पेज (Blank Page) मिलता हैं जहाँ हम टाइपिंग का कार्य करते हैं | टाइप किये गए टेक्स्ट की फोर्मेटिंग (Formatting) और एडिटिंग (Editing) हम वर्ड की भांति ही विभिन्न कमांड्स द्वारा कर सकते हैं | आइये हम लिब्रेऑफिस राइटर स्क्रीन के प्रमुख भागों के बारे में जाने  लिब्रेऑफिस राइटर स्क्रीन के प्रमुख भाग टाइटल बार (Title Bar) यह स्क्रीन के सबसे ऊपर (Top) प्रदर्शित होती हैं | जब हम नयी फाइल ओपन करते हैं तो यहां अनटाइटल्ड-1 (Untitled 1) प्रदर्शित होता हैं | जब हम फाइल को किसी नाम से सेव (Save) करते हैं तो वह नाम यहां दिखाई देता हैं | टाइटल बार पर ही दायीं ओर (Left Side) मिनीमाइज (Minimize), मेक्सिमाईज (Maximize) तथा क्लोज (Close) बटन भी प्रदर्शित होते हैं मेन्यु बार (Menu Bar) टाइटल बार के ठीक नीचे मेन्यु बार (Menu Bar) प्रदर्शित होती हैं | यहां ग्