सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

प्राइमरी फीचर्स (primary features) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

टैली ERP 9 के प्रमुख प्राइमरी फीचर्स कौनसे हैं ?

What are the primary features of Tally ERP 9? जब हम Tally ERP 9 की बात करते हैं तब हम एक ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में बात करते हैं जो छोटे और बड़े    व्यवसायों के लेन-देन और हिसाब-किताब रखने के लिए उपयोग में लिया जाता हैं | लगभग तीस सालों से भारत में व्यवसायी टैली का उपयोग अपनी प्रतिदिन की व्यावसायिक गतिविधियों और व्यवसाय से सम्बंधित विभिन्न रिपोर्ट्स (Reports) जैसे बैलेंस शीट, प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट, बैंक अकाउंट इत्यादि के लिए करते आ रहे हैं  |टैली व्यवसाय से सम्बंधित विभिन्न फीचर्स का एक पैक हैं जो न सिर्फ विश्वसनीय हैं वरन कार्य करने हेतु लचीला भी हैं अर्थात अपनी आवश्यकतानुसार हम इसमें कार्य कर सकते हैं |  अपने इस लेख में हम Tally ERP 9 के प्रमुख फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे जो आमतौर पर एक व्यवसाय के मालिक (Business Owner) को व्यवसाय को मैनेज (Manage) करने के लिए चाहिए होती हैं | टैली ERP 9 के प्रमुख प्राइमरी फीचर्स Primary features of tally ERP 9 टैली ERP 9 के प्रमुख फीचर निम्न हैं: एकाउंट्स (Accounts) Tally ईआरपी 9 में व्यवसाय