How to print worksheet in Microsoft Excel? माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel) में डेटा (Data) टाइपिंग के बाद हम अपनी उस शीट (Sheet) को प्रिंट करा कर उसका आउटपुट पेपर (Paper) पर ले सकते हैं | वर्कशीट (Worksheet) को पेपर पर प्रिंट (Print) कराने से पूर्व हम उसका प्रिंट प्रीव्यू (Print Preview) देखेंगे ताकि शीट में फ़ॉर्मेटिंग (Formatting) या एडिटिंग (Editing) से संबंधित कोई गलती हो तो हम उसे प्रिंट (Print) कराने से पूर्व ही ठीक कर ले | प्रिंट प्रीव्यू (Print Preview) देखने के लिए निम्न कार्य करे: रिबन (Ribbon) पर स्थित होम टैब (Home Tab) के बायीं ओर (Left Side) में दिए गए फाइल बटन (File Button) पर क्लिक करे | एक लिस्ट (List) प्रकट होगी | यहां प्रिंट (Print) कमांड पर क्लिक करे | स्क्रीन पर दायीं ओर (Right Side) पेज (Page) का प्रिंट प्रीव्यू (Print Preview) प्रदर्शित होगा | ये काम हम की-बोर्ड (Key Board) पर Ctrl + P कीज़ (Keys) को एकसाथ दबा कर भी कर सकते हैं | एक्सेल में वर्कशीट को प्रिंट कराना सबसे पहले उस फाइल को ओपन (Open)
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.