How to Use Printing Features in Tally ERP 9? प्रिंटिंग फीचर्स (Printing Features) का प्रयोग इनवॉइस (Invoice), वाउचर (Voucher), बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement), बैलेंस शीट (Balance Sheet), वार्षिक रिपोर्ट्स (Annual Reports) इत्यादि प्रिंट कराने के लिए किया जाता हैं | आमतौर पर प्रिंट ऑप्शन का प्रयोग इनवॉइस (Invoice) यानि बिल प्रिंट करने के लिए किया जाता हैं | जिस इनवॉइस को हम प्रिंट (Print) कराना चाहते हैं उसे ओपन करेंगे और की-बोर्ड पर Alt + P कीज़ (Keys) दबायेंगे | प्रिंट का ऑप्शन स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा साथ ही दायीं ओर (Right Side) बटन बार पर प्रिंटिंग से संबंधित विभिन्न विकल्प भी दिखाई देंगे ये निम्न हैं: प्रिंट लैंग्वेज (Print Language) इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर हमें भाषाओं संबंधित विभिन्न विकल्प दिखाई देंगे जैसे हिंदी, इंग्लिश, बंगाली, गुजराती आदि | हम जिस लैंग्वेज में इनवॉइस क्रिएट करना चाहते हैं उस उस लैंग्वेज का चयन करेंगे | नो प्रीव्यू (No Preview) यदि प्रिंट कराने से पूर्व इनवॉइस का प्रीव्यू (Preview) देखना चाहते हैं इस ऑप्शन को ऑन (on) कर सकते हैं अन्यथा इसे ऑफ (off)
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.