How to Check Profit & Loss in Tally ERP 9? किसी व्यवसाय में लाभ हुआ हैं या हानि यह ज्ञात करने की उत्सुकता प्राय: सभी व्यावसायियों को होती हैं | लाभ (profit) और हानि (Loss) का अनुमान वर्ष के अंत में देखा जाता हैं | लेकिन व्यावसायी कभी-कभी तिमाही अथवा अर्धवार्षिक प्रोफिट और लॉस को भी देखना चाहता हैं जिससे व्यवसाय पर उसकी नजर बनी रहे | टैली हमें प्रॉफिट एंड लॉस पर नजर रखने की सुविधा प्रदान करता हैं | किसी भी फर्म या संस्था का प्रॉफिट (Profit) अथवा लॉस (Loss) चेक (Check) करने के लिए हम गेटवे ऑफ़ टैली (Gateway of Tally) में प्रॉफिट एंड लॉस एकाउंट (Profit & Loss A/C) पर क्लिक करेंगे | प्रॉफिट and लॉस एकाउंट की स्क्रीन ओपन (Open) हो जाएगी | इस एकाउंट के दो हिस्से (Two Parts) होते हैं बायीं ओर (Left Side) वाला हिस्सा डेबिट (Debit) तथा दायीं ओर (Right Side) वाला हिस्सा Credit) कहलाता हैं | आइये प्रॉफिट एंड लॉस एकाउंट के डेबिट एंड क्रेडिट साइड को अच्छी तरह समझे | प्रॉफिट एंड लॉस एकाउंट का डेबिट साइड यहाँ हमें निम्न विकल्प मिलेंगे। ओपनिंग स्टॉक (Opening Stock) वर्ष के प्रारभ्भ म
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.