What is the use of formula auditing group in Microsoft excel? माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में काम करते समय कभी-कभी हमारा डेटा बहुत ज्यादा हो जाता हैं की हमें यह ध्यान रखने में परेशानी होती हैं की हमारी शीट में कौनसा फ़ॉर्मूला (Formula) कौनसी सेल्स से संबंधित हैं | इसके लिए एक्सेल हमें फार्मूला ऑडिटिंग (Formula Auditing) की सुविधा देता हैं | एक्सेल (Excel) में फार्मूला ऑडिटिंग (Formula Auditing) ग्रुप में दिए गए विकल्पों (Options) के द्वारा सेल्स (Cells) और फोर्मुलों (Formulas) के मध्य संबंध (Relationship) प्रदर्शित की जा सकती हैं | नीचे हम सरल उदाहरणों के द्वारा फार्मूला ऑडिटिंग (Formula Auditing) ग्रुप के विकल्पों का प्रयोग करना बताएँगे | फार्मूला ऑडिटिंग ग्रुप का प्रयोग एक्सेल की उस फाइल को ओपन करे जिसमे फार्मूला ऑडिटिंग (Formula Auditing) का कार्य करना हैं | अब रिबन (Ribbon) पर स्थित फोर्मुलाज़ टैब (Formulas Tab) पर क्लिक करे | फोर्मुलाज़ टैब (Formulas Tab) में दायीं ओर ऑडिटिंग (Formula Auditing) ग्रुप दिखाई देगा | इस ग्रुप में ऑडिटिंग (Formula Auditing) से संबंधित निम्न विकल्प प्रदर्श
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.