माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फिल कमांड का प्रयोग कैसे करे ? How to use fill command in Microsoft Excel? कभी-कभी एक्सेल वर्कशीट (Excel Worksheet) में काम करते समय एक सेल (Cell) के डेटा (Data) या कंटेंट (Content) को दूसरी कई सेलों (Cells) में कॉपी (Copy) करवाने की आवश्यकता पड़ जाती हैं | यदि हम इस कंटेंट को कॉपी (Copy) और पेस्ट (Paste) करवाएंगे तो इसमें बहुत समय बर्बाद हो जायेगा | इसलिए हम फिल कमांड (Fill Command) का प्रयोग करेंगे | आइये जाने फिल कमांड का प्रयोग कैसे करे | एक्सेल वर्कशीट में फिल कमांड का प्रयोग एक्सेल में उस फाइल को खोले जिसमे हमें फिल (Fill) कमांड का प्रयोग करना हैं | अब उस शीट में जाए जहाँ एक सेल का डेटा या कंटेंट दूसरी अन्य सेल्स (Cells) में कॉपी करवाना हैं | रिबन (Ribbon) पर स्थित होम टैब (Home Tab) पर क्लिक करे | होम टैब से संबंधित सभी कमांड स्क्रीन पर ओपन (Open) हो जाएँगी | होम टैब में दायीं ओर (Right Side) एडिटिंग (Editing) ग्रुप दिखाई देगा, जहाँ फिल कमांड प्रदर्शित होगी | जब हम इस कमांड पर क्लिक करेंगे तब एक ड्राप डाउन लिस्ट स्क्रीन पर प्रकट होगी | जहाँ निम्नलिखित विक
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.