How to use LibreOffice Writer form menu? फॉर्म मेन्यु लिब्रेऑफिस राइटर का आठवां (Eight) मेन्यु हैं इसका उपयोग फॉर्म (Form) बनाने (Create) करने के लिए किया जाता हैं | यहां हमें वह सभी विकल्प मिलते है जिन्हें हम आमतौर पर ऑनलाइन फॉर्म (Online Form) में देखते हैं | आइये सीखे लिब्रेऑफिस राइटर के फॉर्म मेन्यु की कमांड्स का उपयोग फॉर्म बनाने में कैसे किया जाता हैं | लिब्रेऑफिस राइटर फॉर्म मेन्यु की प्रमुख कमांड्स डिजाईन मोड (Design Mode) फॉर्म को डिजाईन करने के लिए डिजाईन मोड (Design Mode) कमांड का उपयोग किया जाता हैं | यहां क्लिक करने पर इस मेन्यु की सभी कमांड्स सक्रिय (Active) हो जाती हैं | लेबल (Label) फॉर्म मेन्यु (Form Menu) की इस कमांड का उपयोग फॉर्म में लेबल (Label) इंसर्ट (Insert) करने के लिए किया जाता हैं | टेक्स्ट बॉक्स (Text Box) टेक्स्ट बॉक्स एक ऐसा बॉक्स होता हैं जिसमे हम टेक्स्ट टाइप कर सकते हैं | फॉर्म (Form) में टेक्स्ट बॉक्स (Text Box) बनाने के लिए हम इस कमांड पर क्लिक करेंगे | चेक बॉक्स (Check Box) ऑनलाइन फॉर्म भरते समय हम स
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.