How to use LibreOffice Impress format menu? फ़ॉर्मेट मेन्यु (Format Menu) का उपयोग टेक्स्ट (Text), पैराग्राफ (Paragraph) तथा ग्राफ़िक्स (Graphics) की फ़ॉर्मेटिंग (Formatting) के लिए किया जाता हैं | यह लिब्रेऑफिस इम्प्रेस मेन्यु बार (Menu Bar) का पांचवा (Fifth) मेन्यु हैं | आइये लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में फ़ॉर्मेट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स का बारे में सीखे | लिब्रेऑफिस इम्प्रेस फ़ॉर्मेट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स टेक्स्ट (Text) इस कमांड पर क्लिक करने पर एक सब-मेन्यु (Sub-Menu) स्क्रीन पर प्रकट होगा | यहां हमें टेक्स्ट (Text) की फ़ॉर्मेटिंग से संबंधित विभिन्न विकल्प मिलेंगे जैसे बोल्ड (Bold), इटैलिक (Italic), अंडरलाइन (Underline) इत्यादि | आवश्यकतानुसार इन विकल्पों का चयन करके हम प्रेजेंटेशन में टेक्स्ट की फ़ॉर्मेटिंग (Formatting) कर सकते हैं | लाइन स्पेसिंग (Line Spacing) फ़ॉर्मेट मेन्यु के इस ऑप्शन (Option) का उपयोग सेलेक्ट किये गए टेक्स्ट में लाइनों के मध्य स्पेस (Space) देने के लिए किया जाता हैं | इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर एक सब-मेन्यु प्रदर्शित होगा | यहां लाइन स्पेसि
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.