सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फोर्मेट मेन्यु (Format menu) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में फॉर्मेट मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice Impress format menu? फ़ॉर्मेट मेन्यु (Format Menu) का उपयोग टेक्स्ट (Text), पैराग्राफ (Paragraph) तथा ग्राफ़िक्स (Graphics) की फ़ॉर्मेटिंग (Formatting) के लिए किया जाता हैं | यह लिब्रेऑफिस इम्प्रेस मेन्यु बार (Menu Bar) का पांचवा (Fifth) मेन्यु हैं | आइये लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में फ़ॉर्मेट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स का बारे में सीखे | लिब्रेऑफिस इम्प्रेस फ़ॉर्मेट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स टेक्स्ट (Text) इस कमांड पर क्लिक करने पर एक सब-मेन्यु (Sub-Menu) स्क्रीन पर प्रकट होगा | यहां हमें टेक्स्ट (Text) की फ़ॉर्मेटिंग से संबंधित विभिन्न विकल्प मिलेंगे जैसे बोल्ड (Bold), इटैलिक (Italic), अंडरलाइन (Underline) इत्यादि | आवश्यकतानुसार इन विकल्पों का चयन करके हम प्रेजेंटेशन में टेक्स्ट की फ़ॉर्मेटिंग (Formatting) कर सकते हैं |  लाइन स्पेसिंग (Line Spacing) फ़ॉर्मेट मेन्यु के इस ऑप्शन (Option) का उपयोग सेलेक्ट किये गए टेक्स्ट में लाइनों के मध्य स्पेस (Space) देने के लिए किया जाता हैं | इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर एक सब-मेन्यु प्रदर्शित होगा | यहां लाइन स्पेसि

लिब्रेऑफिस कैल्क में फ़ॉर्मेट मेन्यु का उपयोग कैसे करे?

How to use LibreOffice Calc menu? फ़ॉर्मेट मेन्यु (Format Menu) लिब्रेऑफिस कैल्क (LibreOfficeCalc) का पाचवां (Fifth) मेन्यु हैं | यहां हमें टेक्स्ट और डॉक्यूमेंट की फोर्मेटिंग (Formatting) से संबंधित कमांड्स मिलती हैं जैसे टेक्स्ट (Text), स्पेसिंग (Spacing), रोज़ (Rows), कॉलम्स (Columns), कंडीशन फ़ॉर्मेटिंग (Condition Formatting) इत्यादि | आइये लिब्रेऑफिस कैल्क में फ़ॉर्मेट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स के बारे में सीखे | लिब्रेऑफिस कैल्क फ़ॉर्मेट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स (भाग 2) करैक्टर (Character) जब हम इस कमांड पर क्लिक करेंगे तब करैक्टर (Character) डायलॉग बॉक्स (Dialog Box) स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा | यहां से हम सेलेक्ट किये गए टेक्स्ट का फॉण्ट स्टाइल (Font Style), फॉण्ट साइज़ (Font Size), इत्यादि परिवर्तित कर सकते हैं | पेज (Page) खुले हुए डॉक्यूमेंट में पेज की सेटिंग (Setting) करने के लिए हम इस कमांड का उपयोग करेंगे | यहां से हम पेज साइज़ (Page Size),ओरिएंटेशन (Orientation), हैडर एंड फुटर (Header and Footer) इत्यादि सेट (Set) कर सकते हैं |  कंडीशन (Condition) किसी विशेष कंडीशन (Condition) के

लिब्रेऑफिस कैल्क में फ़ॉर्मेट मेन्यु का उपयोग कैसे करे?

How to use LibreOffice Calc format menu? फ़ॉर्मेट मेन्यु (Format Menu) लिब्रेऑफिस कैल्क (LibreOfficeCalc) का पाचवां (Fifth) मेन्यु हैं | यहां हमें टेक्स्ट और डॉक्यूमेंट की फोर्मेटिंग (Formatting) से संबंधित कमांड्स मिलती हैं जैसे टेक्स्ट (Text), स्पेसिंग (Spacing), रोज़ (Rows), कॉलम्स (Columns), कंडीशन फ़ॉर्मेटिंग (Condition Formatting) इत्यादि | आइये लिब्रेऑफिस कैल्क में फ़ॉर्मेट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स के बारे में सीखे | लिब्रेऑफिस कैल्क फ़ॉर्मेट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स (भाग 1) टेक्स्ट (Text) सेलेक्ट किये गए टेक्स्ट की फ़ॉर्मेटिंग (Formatting) करने के लिए इस कमांड का उपयोग किया जाता हैं | इस कमांड पर क्लिक करने पर एक सब-मेन्यु (Sub-Menu) स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा | यहां हमें टेक्स्ट की फ़ॉर्मेटिंग की संबंधित कमांड्स मिलेगी जैसे बोल्ड (Bold), इटैलिक (Italic), अंडरलाइन (Underline) इत्यादि | इनका उपयोग हम सेलेक्ट किये गए टेक्स्ट की फ़ॉर्मेटिंग में कर सकते हैं |  स्पेसिंग (Spacing) फ़ॉर्मेट मेन्यु (Format Menu) की इस कमांड का उपयोग हम सेलेक्ट लिए गए टेक्स्ट (Text) और

लिब्रेऑफिस राइटर में फॉर्मेट मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice Writer format menu? लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer) एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर हैं | यह माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word) का विकल्प हैं | इसमें हम डॉक्यूमेंट टाइप करना, एडिटिंग और फोर्मेटिंग इत्यादि सभी कार्य कर सकते हैं जो हम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में करते हैं | टेक्स्ट (Text) और पैराग्राफ (Paragraph) की फोर्मेटिंग करने के लिए हम लिब्रेऑफिस राइटर के पाचवें मेन्यु फोर्मेट मेन्यु (Format Menu) का उपयोग करते हैं | यहां से हम ग्राफ़िक्स (Graphics) और शेप्स (Shapes) की फ़ॉर्मेटिंग भी कर सकते हैं | आइये फोर्मेट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स का उपयोग करना सीखे | फॉर्मेट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स (भाग 3) कमेंट्स (Comments) यदि हमने अपने डॉक्यूमेंट में कमेंट्स (Comments) इंसर्ट किये हैं तब हम फ़ॉर्मेट मेन्यु (Format Menu) की इस कमांड का उपयोग कमेंट्स की फ़ॉर्मेटिंग करने के लिए करते हैं | कॉलम्स (Columns) इस कमांड का उपयोग कॉलम्स (Columns) की फ़ॉर्मेटिंग (Formatting) करने के लिए किया जाता हैं | इस कमांड पर क्लिक करने पर कॉलम्स डायलॉग बॉक्स (Columns Dialog बॉक्स) स्क्रीन पर

लिब्रेऑफिस राइटर में फॉर्मेट मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice Writer format menu? लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer) एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर हैं | यह माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word) का विकल्प हैं | इसमें हम डॉक्यूमेंट टाइप करना, एडिटिंग और फोर्मेटिंग इत्यादि सभी कार्य कर सकते हैं जो हम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में करते हैं | टेक्स्ट (Text) और पैराग्राफ (Paragraph) की फोर्मेटिंग करने के लिए हम लिब्रेऑफिस राइटर के पाचवें मेन्यु फोर्मेट मेन्यु (Format Menu) का उपयोग करते हैं | आइये फोर्मेट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स का उपयोग करना सीखे | फॉर्मेट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स (भाग 2) करैक्टर (Character) फॉर्मेट मेन्यु की इस कमांड का उपयोग हम सेलेक्ट किये गए टेक्स्ट की फ़ॉर्मेटिंग (Formatting) करने के लिए करते हैं | इस कमांड पर क्लिक करने पर करैक्टर डायलॉग बॉक्स (Character Dialog Box) स्क्रीन पर प्रकट होगा | डायलॉग बॉक्स में हमें टेक्स्ट की फ़ॉर्मेटिंग से सबंधित निम्न विकल्प मिलेंगे: फॉण्ट (Font): यहां से हम टेक्स्ट का स्टाइल (Style), साइज़ (Size) इत्यादि परिवर्तित कर सकते हैं | फॉण्ट इफ़ेक्ट (Font Effect): सेलेक्ट किये गए टेक्स्ट म

लिब्रेऑफिस राइटर के फोर्मेट मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice Writer format menu? लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer) एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर हैं | यह माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word) का विकल्प हैं | इसमें हम डॉक्यूमेंट टाइप करना, एडिटिंग और फोर्मेटिंग इत्यादि सभी कार्य कर सकते हैं जो हम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में करते हैं | टेक्स्ट (Text) और पैराग्राफ (Paragraph) की फोर्मेटिंग करने के लिए हम लिब्रेऑफिस राइटर के पाचवें मेन्यु फोर्मेट मेन्यु (Format Menu) का उपयोग करते हैं | आइये फोर्मेट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स का उपयोग करना सीखे | फोर्मेट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स (भाग 1) टेक्स्ट (Text) फोर्मेट मेन्यु (Format Menu) की इस कमांड का उपयोग हम टेक्स्ट की फोर्मेटिंग (Formatting) करने के लिए करते हैं | इस कमांड पर क्लिक करने पर एक सब-मेन्यु (Sub-Menu) स्क्रीन पर प्रकट होगा | यहां निम्नलिखित विकल्प प्रदर्शित होंगे: बोल्ड (Bold) (Ctrl + B): सेलेक्ट किये गए टेक्स्ट को गहरा काला (Bold) करने के लिए | इटैलिक (Italic) (Ctrl + I): सेलेक्ट किये गए टेक्स्ट को तिरछा (Italic) करना | सिंगल अंडरलाइन (Sigle Underline) (Ctrl + U): सेलेक्