माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फोर्मेटिंग कैसे करे ? How to do formatting in Microsoft Excel? एक्सेल (Excel) में डेटा टेक्स्ट (Text) व नंबर (Number) दोनों रूप में हो सकता हैं | टेक्स्ट या डेटा (Data) की फोर्मेटिंग करने का अर्थ हैं इनका कलर, (Color), स्टाइल (Style), साइज़ (Size) इत्यादि बदलना (Change) आइये सीखे कि एक्सेल में डेटा की फोर्मेटिंग कैसे करे | एक्सेल में डेटा की फोर्मेटिंग करना एक्सेल में डेटा की फोर्मटिंग करने के लिए हम रिबन (Ribbon) पर स्थित होम टैब (Home) टैब पर क्लिक करेंगे | इस टैब से संबंधित सभी कमांड्स (Commands) स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेंगी | होम टैब में बायीं ओर हमें फॉण्ट ग्रुप (Font Group) दिखाई देगा | जहाँ हमें विभिन्न फोर्मेटिंग टूल्स (Formatting Tools) मिलेंगे, ये निम्न प्रकार से हैं: फॉण्ट (Font) सेलेक्ट किये गए डेटा का फॉण्ट स्टाइल (Font Style) बदलने के लिए हम यहां क्लिक करेंगे | एक ड्राप डाउन लिस्ट (Drop Down List) स्क्रीन पर प्रकट होगी | यहां विभिन्न फॉण्ट स्टाइल प्रदर्शित होंगे जैसे: Arial, Calibri, Times New Roman इत्यादि | हम किसी एक विकल्प पर क्लिक कर उसे सेल
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.