Free Software: What are Open Source Software? हम सभी प्राय: जब इन्टरनेट (Internet) से कोई सॉफ्टवेयर (Software) डाउनलोड (Download) करते हैं तो चाहते हैं की वह तुरंत डाउनलोड हो जाये लेकिन हमें तब निराशा होती हैं जब स्क्रीन पर ये लिखा हुआ आता हैं की हमें उसके लिए कुछ भुगतान (Payment) करना होगा | लेकिन यदि कोई सॉफ्टवेयर हमें बिना शुल्क के मिल जाये तो हमें ख़ुशी होती हैं | ओपन सोर्स (Open Software) ऐसे ही सॉफ्टवेयर होते हैं जिनके उपयोग के लिए हमें कोई भुगतान नहीं करना होता अर्थात ये यूजर (User) को मुफ्त (Free) में उपलब्ध कराये जाते हैं | इन्हें हम सरलता से फ्री डाउनलोड (Free Download) कर सकते हैं | यदि ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर को सही रूप से परिभाषित किया जाए तो ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर वह होते हैं जिनका सोर्स कोड (Source Code) सभी के लिए खुला हो और कोई भी व्यक्ति इसे परिवर्तित-परिवर्धित-संशोधित कर उसके विकास में योगदान दे सकता हैं या अपने स्वयं के कार्य के लिए इनका निशुल्क उपयोग कर सकता हैं | कुछ लोगो को यह लगता हैं की ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर केवल कंप्यूटर वैज्ञानिकों के लिए हैं और आम व्यक्तियों के लिए न
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.