सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ्रीज़ पेन्स (freeze panes) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फ्रीज़ पेन्स ऑप्शन का प्रयोग कैसे करे ?

How to use Freeze Panes option in Microsoft Excel? माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में काम करते समय अक्सर हम सभी को एक समस्या का सामना करना पड़ता है वह यह कि जब हमारा डेटा बहुत ज्यादा या बड़ा होता हैं तब हमें उसे स्क्रीन पर देखने के लिए ऊपर-नीचे (vertical) या दाएं- बायें (Horizontal) खिसकाना (Scroll) पड़ता हैं | ऐसी स्थिति में डेटा फ़ील्ड्स (Fields) या टाइटल (Title) जो हम फर्स्ट रौ (First Row) अथवा फर्स्ट कॉलम्स (First Column) में टाइप करते हैं वह स्क्रीन पर अंदर चले जाते हैं | स्क्रीन पर डेटा तो प्रदर्शित होता हैं लेकिन वह किस फील्ड (Field) से संबंधित है वह हमें दिखाई नहीं देता | इस समस्या से बचने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने हमें एक बहुत अच्छी व सरल सुविधा प्रदान की हैं | इसमें हम फर्स्ट रौ (First Row) और फर्स्ट कॉलम (First Column) को फ्रीज़ (Freeze) कर सकते हैं ताकि शीट को स्क्रॉल (Scroll) करते समय ये स्क्रीन के अंदर नहीं जाएँ | आइये सीखे कैसे हम वर्कशीट में फर्स्ट रौ (First Row) और फर्स्ट कॉलम (First Column) को फ्रीज़ कर सकते हैं | वर्कशीट में रोज़ और कॉलम्स को फ्रीज़ करना सबसे पहले उस शीट को ओपन (Ope