How to Analyze a Balance Sheet in Tally ERP 9? फाइनेंसियल वर्ष (Financial Year) की अंतिम तिथि में व्यवसाय की आर्थिक स्थिति को ज्ञात करने के लिए बैलेंस शीट (Balance Sheet) को बनाया जाता हैं | प्रॉफिट एंड लॉस एकाउंट (Profit and Loss A/C) से हमें कंपनी को होने वाले शुद्ध लाभ या शुद्ध हानि का ही पता चलता हैं लेकिन प्रत्येक व्यावसायी जो व्यवसाय कर रहा हैं वह यह भी ज्ञात करना चाहता हैं की वर्ष के अंत में उसकी कितनी पूंजी व्यवसाय में लगी हुई हैं ? उसे दूसरों से कितनी रकम लेनी हैं ? और दूसरों को कितनी रकम देनी हैं ? उसकी संपत्ति कितनी हैं ? यदि व्यवसायी ने कोई लोन (Loan) लिया हैं, तो उसे कितना लोन चुकाना हैं ? यह जानकारी बैलेंस शीट से ही ज्ञात की जा सकती हैं | बैलेंस शीट को दो हिस्सों में बांटा जाता हैं | बायीं ओर (Left Side) लायबिल्टीज (Liabilities) को लिखा जाता हैं और दायीं ओर (Right Side) एसेट्स (Assets) को लिखा जाता हैं | लायबिल्टीज साइड (Liabilities Side) में क्रेडिट बैलेंस (Credit Balance) लिखे जाते हैं तथा एसेट्स साइड (Assets Side) में डेबिट बैलेंस (Debit Balance) लिखे जाते हैं |
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.