सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

भारतीय रेल (Indian Rail) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत में ट्रेन का टिकट ऑनलाइन बुक कैसे करे?

How to book online train ticket in India? भारत में हजारों या कहे लाखों लोग प्रतिदिन रेल से यात्रा करते है| रेल से यात्रा करना आरामदायक तो होता ही हैं, रेल हमें अपने गंतव्य तक शीघ्र पंहुचा देती हैं | आजकल अधिकतर लोग ट्रेन का टिकट घर बैठे ऑनलाइन बुक कर देते हैं | इससे न सिर्फ समय की बचत हो जाती हैं वरन रेलवे टिकट बुकिंग की खिड़की (Window) पर भी आवश्यक भीड़ होने से भी बच जाती हैं | अपने इस लेख में हम ऑनलाइन टिकट बुकिंग करना बताएँगे | ट्रेन का टिकट ऑनलाइन बुक करना    ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए हमें आईआरसीटीसी की वेबसाइट  IRCTC Next Generation eTicketing System  पर क्लिक करे | हम चाहे तो इसका ऐप भी मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं |  आईआरसीटीसी की वेबसाइट ओपन होने के बाद हमें इसमें ऊपर बायीं ओर (Left Side) में रजिस्टर का बटन दिखाई देगा | इस विकल्प पर क्लिक करे और आईआरसीटीसी में अपना अकाउंट बनाये |  अकाउंट बनाने के लिए एक विंडो (Window) ओपन हो जाएगी | यहाँ हमसे कुछ आवश्यक जानकारियां जैसे नाम, पता, ई-मेल एड्रेस पूछा जायेगा | हमें एक यू