How to use Microsoft To Do? माइक्रोसॉफ्ट अपने यूज़र्स को टू डू ऐप या फीचर (To Do App or Feature) की सुविधा उपलब्ध करता हैं जिसके द्वारा यूज़र्स (Users) अपने व्यक्तिगत (Personal) अथवा प्रोफेशनल (Professional) कार्यों या प्लान (Plan) को ट्रैक (Track) कर सकते हैं |यह सुविधा हमारे कम्प्यूटर अथवा लैपटॉप में भी उपलब्ध होती हैं इसके अतिरिक्त इसे गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से मोबाइल में डाउनलोड भी किया जा सकता हैं | वास्तव में माइक्रोसॉफ्ट टू डू एक तरह से रिमाइंडर एप्लीकेशन (Reminder Application) हैं जो यूज़र्स को उनके महत्वपूर्ण टास्क (Task) या कार्यों के लिए याद दिलाती (Remind) हैं | माइक्रोसॉफ्ट टू डू का उपयोग करने के लिए हमारा माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट (Microsoft Account) होना आवश्यक हैं | माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाने के लिए पढ़े " माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में अकाउंट कैसे बनाये " माइक्रोसॉफ्ट टू डू का उपयोग करना माइक्रोसॉफ्ट टू डू का उपयोग करने के लिए गूगल सर्च में माइक्रोसॉफ्ट टू डू टाइप करे | स्क्रीन पर इससे सम्बंधित विकल्प प्रदर्शित होंगे | यहाँ हम
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.