सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

माइक्रोसॉफ्ट फॅमिली सेफ्टी (Microsoft family safety) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माइक्रोसॉफ्ट फॅमिली सेफ्टी क्या हैं?

What is Microsoft Family Safety? माइक्रोसॉफ्ट ने 2020 में फैमिली सेफ्टी ऍप लांच किया था | यह ऐप एनरॉयड और आईओएस (IOS) दोनों प्लेटफॉर्म के लिए बनाया गया हैं | इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री (Free) डाउनलोड किया जा सकता हैं | यह हमारे डेस्कटॉप और लैपटॉप पर भी उपलब्ध हैं | इस ऍप को फैमिली की डिजिटल और फिजिकल सेफ्टी को ध्यान में रख कर डिज़ाइन किया गया हैं | यह ऍप फैमिली (Family) की डिजिटल आदतों को बेहतर बनाने में मदद करता हैं | माइक्रोसॉफ्ट फैमिली ऍप में निम्न फीचर्स (Features) उपलब्ध हैं: माइक्रोसॉफ्ट फैमिली सेफ्टी के प्रमुख फीचर Important features of Microsoft Family Safety   क्रिएट अ फैमिली ग्रुप (Create a family group): परिवार के सभी सदस्यों के फ़ोन और ई-मेल आईडी से उन्हें हम ग्रुप में जोड़ सकते हैं | सेट स्कीन टाइम लिमिट (Set screen time limit): इस ऑप्शन (Option) की मदद से यूज़र्स (Users) फैमिली का स्क्रीन टाइम (Screen Time) मैनेज कर सकते हैं | विशेष रूप से पेरेंट्स (Parents) बच्चों के लिए स्क्रीन टाइम मैनेज कर