What is Microsoft Family Safety? माइक्रोसॉफ्ट ने 2020 में फैमिली सेफ्टी ऍप लांच किया था | यह ऐप एनरॉयड और आईओएस (IOS) दोनों प्लेटफॉर्म के लिए बनाया गया हैं | इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री (Free) डाउनलोड किया जा सकता हैं | यह हमारे डेस्कटॉप और लैपटॉप पर भी उपलब्ध हैं | इस ऍप को फैमिली की डिजिटल और फिजिकल सेफ्टी को ध्यान में रख कर डिज़ाइन किया गया हैं | यह ऍप फैमिली (Family) की डिजिटल आदतों को बेहतर बनाने में मदद करता हैं | माइक्रोसॉफ्ट फैमिली ऍप में निम्न फीचर्स (Features) उपलब्ध हैं: माइक्रोसॉफ्ट फैमिली सेफ्टी के प्रमुख फीचर Important features of Microsoft Family Safety क्रिएट अ फैमिली ग्रुप (Create a family group): परिवार के सभी सदस्यों के फ़ोन और ई-मेल आईडी से उन्हें हम ग्रुप में जोड़ सकते हैं | सेट स्कीन टाइम लिमिट (Set screen time limit): इस ऑप्शन (Option) की मदद से यूज़र्स (Users) फैमिली का स्क्रीन टाइम (Screen Time) मैनेज कर सकते हैं | विशेष रूप से पेरेंट्स (Parents) बच्चों के लिए स्क्रीन टाइम मैनेज कर
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.