सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मेक्रोस (Macros) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में मेक्रोज़ का उपयोग कैसे करे?

How to use macros in MS Excel? माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में कार्य करते समय हमें कभी-कभी किसी टास्क (Task) को बार बार दोहराना पड़ता हैं | एक एक ही डेटा हमें कई जगह उपयोग में लेना होता हैं | डेटा (Data) को बार-बार कॉपी (Copy) एवं पेस्ट (Paste) करना संभव नहीं होता अथवा इसमें समय अधिक लगता हैं | ऐसी स्थिति में हम यदि डेटा को रिकॉर्ड कर ले और उसका बार-बार उपयोग कर सके तब यह यह काम बहुत सरल हो जाता हैं | डेटा को रिकॉर्ड करने का कार्य हम मेक्रोज़ (Macros) में करते हैं | रिकॉर्ड किये गए डेटा को हम विभिन्न फाइलों में अथवा अलग-अलग शीट्स (Sheets) में उपयोग में ले सकते हैं | आइये सीखे की एक्सेल के मेक्रोज़ में कैसे कार्य किया जाता हैं | माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में मेक्रोज़ कैसे रिकॉर्ड करे ? How to record macros in Microsoft Excel? एक्सेल में व्यू टैब (View Tab) पर क्लिक करे | व्यू टैब से संबंधित सभी कमांड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी | यहां हमें सबसे दायीं ओर (Right Side) यानि सबसे अंत में मेक्रोज़ (Macros) का विकल्प (Option) मिलेगा | मेक्रोज़ के विकल्प पर क्लिक करने पर एक ड्राप

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में मेक्रोस का उपयोग कैसे करे?

How to use Macros in Microsoft Word? माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में मेक्रोस (Macros) एक रिकॉर्डिंग टूल (Recording Tool) हैं | यह हमारे काम को रिकॉर्ड करता हैं | इस रिकॉर्ड किये गए काम को हम पुन: काम में ले सकते हैं | यह ठीक कॉपी और पेस्ट की तरह होता हैं लेकिन उससे बहुत सरल होता हैं | एक बार रिकॉर्ड किये गए काम को हम मेक्रोस (Macros) के द्वारा रन (Run) करा कर तुरंत काम में ले सकते हैं | ध्यान रहे ये साउंड (Sound) पिक्चर (Picture) इत्यादि को रिकॉर्ड नहीं करता | यह सिर्फ लिखे हुए शब्दों को ही रिकॉर्ड करता हैं | आइये सीखे एमएस वर्ड में मेक्रोस (Macros) का उपयोग कैसे करे | एमएस वर्ड में मेक्रोस (Macros) का उपयोग माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में मेक्रोस (Macros) का उपयोग करने के लिए फाइल को ओपन करे | अब व्यू टैब (View Tab) पर क्लिक करे | व्यू टैब (View Tab) में दाई ओर (Right Side) में सबसे अंत में मेक्रोस (Macros) का विकल्प दिखाई देगा |  मेक्रोस (Macros) पर क्लिक करे | एक ड्राप डाउन लिस्ट (Drop Down List) प्रकट होगी | यहां रिकॉर्ड मेक्रोस (Record Macros) के विकल्प (Option) पर क्लिक करे | रिकॉर्ड मेक्रोस (Record