How to use macros in MS Excel? माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में कार्य करते समय हमें कभी-कभी किसी टास्क (Task) को बार बार दोहराना पड़ता हैं | एक एक ही डेटा हमें कई जगह उपयोग में लेना होता हैं | डेटा (Data) को बार-बार कॉपी (Copy) एवं पेस्ट (Paste) करना संभव नहीं होता अथवा इसमें समय अधिक लगता हैं | ऐसी स्थिति में हम यदि डेटा को रिकॉर्ड कर ले और उसका बार-बार उपयोग कर सके तब यह यह काम बहुत सरल हो जाता हैं | डेटा को रिकॉर्ड करने का कार्य हम मेक्रोज़ (Macros) में करते हैं | रिकॉर्ड किये गए डेटा को हम विभिन्न फाइलों में अथवा अलग-अलग शीट्स (Sheets) में उपयोग में ले सकते हैं | आइये सीखे की एक्सेल के मेक्रोज़ में कैसे कार्य किया जाता हैं | माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में मेक्रोज़ कैसे रिकॉर्ड करे ? How to record macros in Microsoft Excel? एक्सेल में व्यू टैब (View Tab) पर क्लिक करे | व्यू टैब से संबंधित सभी कमांड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी | यहां हमें सबसे दायीं ओर (Right Side) यानि सबसे अंत में मेक्रोज़ (Macros) का विकल्प (Option) मिलेगा | मेक्रोज़ के विकल्प पर क्लिक करने पर एक ड्राप
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.