How to send message in Gmail? हमने अपने एक लेख में गूगल में एकाउंट बनाना बताया था | इसके लिए पढ़े “ नया जीमेलएकाउंट कैसे बनाये ” | अपने इस लेख में हम बताएँगे कि जीमेल के द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को संदेश कैसे भेजे | जीमेल (Gmail) के द्वारा हम दुनिया के किसी भी कोने में रह रहे व्यक्ति को मैसेज (Message) भेज सकते हैं | जीमेल के द्वारा हम सिर्फ मैसेज ही नहीं भेज सकते वरन फाइल (File), फोटो (Photo) इत्यादि भी अटेच (Attach) करके अन्य व्यक्ति को भेज सकते हैं | आइये सीखे कि जीमेल के द्वारा अन्य व्यक्ति को संदेश कैसे भेजे | जीमेल एकाउंट के द्वारा मैसेज भेजना To send message using Gmail account सबसे पहले mail.google.com साईट ओपन (Open) करे | गूगल साइन इन (Google Sign in) विंडो प्रदर्शित होगी | यह नया जीमेल (Gmail) एकाउंट बनाने और जीमेल एकाउंट को ओपन कर मैसेज (Message) यानि संदेश भेजने के लिए हैं | यहां जीमेल आईडी (Gmail ID) अथवा फ़ोन नंबर माँगा जायेगा | यहां जीमेल आईडी (Gmail ID) अथवा वह फ़ोन नंबर टाइप करेंगे जो हमने जीमेल आईडी (Gmail ID) एकाउंट बनाते समय वेरीफाई (Verify) करने के लि
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.