How to upload video on YouTube? यूट्यूब (YouTube) एक ऐसा शब्द हैं जिससे दुनिया का हर व्यक्ति परिचित हैं चाहे वह बड़ा हो या बच्चा | हम सब यूट्यूब पर मनपसंद फ़िल्में देखते हैं, गाने सुनते हैं, फनी विडियो (Funny Videos) देख कर अपना टाइमपास करते हैं और शिक्षा से संबंधित जानकारी भी हम यूट्यूब पर ले सकते हैं | ऑनलाइन कोर्सेज (Online Courses) से ज्ञान का प्रसार करने में यूट्यूब की महत्वपूर्ण भूमिका हैं | यूट्यूब पर विडियो देखने के साथ हम मे से कई लोग यूट्यूब पर अपने विडियो अपलोड (Upload) भी करना चाहते हैं लेकिन यह कैसे किया जाये इस प्रकिया को वह नहीं जानते | अपने इस लेख में हम सरल भाषा में कंप्यूटर (Computer) और मोबाइल (Mobile) दोनों के द्वारा यूट्यूब पर विडियो अपलोड करना सिखायेंगे लेकिन इससे पहले हम यूट्यूब के बारे थोड़ी जानकारी लेते हैं | यूट्यूब क्या हैं? What is YouTube? यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म (Platform) हैं जो अपने सदस्यों को वीडियो क्लिप (Video Clip) देखने के साथ ही विडियो अपलोड करने की सुविधा देता हैं | इनमे फिल्मों Movies), संगीत (Music), नाट
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.