सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

यूनिट ऑफ़ मेज़रमेंट (Unit of Measurement) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

टैली ERP 9 में मेज़रमेंट यूनिट और स्टॉक आइटम कैसे क्रिएट करे ?

  How To Create Measurement Unit And Stock Item In Tally ERP 9 ? किसी भी व्यवसायिक गतिविधि का प्रमुख कार्य वस्तुओं का लेन-देन होता हैं जिसे हम सेल (Sale) व परचेज (Purchase) कहते हैं | जिस वस्तु को बेचा और ख़रीदा जा रहा हैं वो कच्चा माल (Raw Material) भी हो सकता हैं और तैयार वस्तु (Finished Good) भी | टैली में वाउचर या इनवॉइस (Invoice) बनाने से पूर्व हमें स्टॉक आइटम और मेज़रमेंट यूनिट ( measurement  unit) क्रिएट करने होते हैं | यूनिट ऑफ़ मेज़रमेंट (Unit of Measurement) क्रिएट करना   कोई भी वस्तु मात्रा (Quantity) के आधार पर बेचीं और खरीदी जाती हैं | उसी आधार पर उसकी कीमत भी तय होती हैं | स्टॉक आइटम्स को भी यूनिट (Unit) के आधार पर मापा जाता हैं जैसे लीटर, मीटर, किलोग्राम, बॉक्स, दर्जन इत्यादि | स्टॉक आइटम्स के लिए मेज़रमेंट यूनिट क्रिएट करने के किये हम गेटवे ऑफ़ टैली (Gateway of Tally) में इन्वेंट्री इन्फो (Inventory Info) पर क्लिक करेंगे | यहां एक सब-मेन्यु (Sub-Menu) स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा यहां हमें यूनिट ऑफ़ मेज़र (Unit of Measure) ऑप्शन दिखाई देगा | इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर अथवा की-बोर्ड