How to Make a Resume in PowerPoint ? माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट (PowerPoint) का उपयोग प्रत्येक शेत्र में बढ़ रहा हैं | शिक्षा के शेत्र (Education Field) में हो या कॉर्पोरेट सेक्टर (Corporate Sector) में, सेल्स रिपोर्ट का प्रेजेंटेशन हो या कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट का प्रेजेंटेशन, पॉवरपॉइंट का उपयोग हर शेत्र में हो रहा हैं | आजकल रिज्यूमे (Resume) बनाने के लिए भी पॉवरपॉइंट का उपयोग किया जाता गई | आइये पहले जाने की रिज्यूमे (Resume) क्या होता हैं और क्यों बनाया जाता हैं ? रिज्यूमे क्या हैं ? What is Resume? रिज्यूमे (Resume) एक ऐसा दस्तावेज़ हैं जो नौकरी के लिए आवेदन करते समय दिया जाता हैं | रिज्यूमे (Resume) में व्यक्तिगत जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) उपलब्धियां (Achievements), अनुभव (Experiences) इत्यादि का विवरण दिया जाता हैं | रिज्यूमे निम्न दो कारणों से बनाये जाते हैं: नौकरियों में आवेदन करने हेतु किसी शैक्षणिक सस्थान में प्रवेश हेतु हम इस लेख में नौकरियों के लिए आवेदन करते समय बनाने वाला रिज्यूमे बनाना सीखेंगे | पॉवरपॉइंट में विजुअल रिज्यूमे कैसे बनाये ? How
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.