माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फाइंड, रिप्लेस और गो टू कमांड का प्रयोग कैसे करे ? How to use find, replace and go to command in Microsoft Excel ? जब हम माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel) में फाइल बनाते हैं और उसमे डेटा (Data) की मात्रा ज्यादा होती हैं तब हमें कमांड्स (Commands) की आवश्यकता होती हैं जिनसे हम डेटा को तुरंत ही ढूंढ (Find) सके, आवश्यकता पड़ने पर उन्हें बदल (Replace) सके अथवा शीट में एक लोकेशन (Location) से दूसरी लोकेशन पर तुरंत ही पहुँच (Go To) सके | इन सभी कामों के लिए हम फाइंड (Find), रिप्लेस (Replace) व गो टू (Go To) कमांड्स का प्रयोग करते हैं | एक्सेल शीट में फाइंड (Find) कमांड का प्रयोग करना फाइंड कमांड का प्रयोग एक्सेल शीट (Excel Sheet) में किसी डेटा (Data) को ढूंढने (Search) के लिए किया जाता हैं | ये डेटा टेक्स्ट (Text) या नंबर (Number) किसी भी रूप में हो सकता हैं | जिस शीट (Sheet) में हमें डेटा को ढूँढना (Find) हैं उस शीट पर क्लिक करके उसे ओपन (Open) करेंगे | अब रिबन (Ribbon) पर स्थित होम टैब (Home Tab) पर क्लिक करेंगे | होम टैब में दायीं ओर एडिटिंग ग्रुप (Editing Gro
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.